प्रयोग:रिंकू1

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 निम्न में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है कि "भारत की संसद राष्ट्रपति और दोनों सदनों से मिलकर बनती है। निचले सदन को लोकसभा और उच्च सदन को राज्यसभा कहते हैं।"(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-215

अनुच्छेद 42
अनुच्छेद 46
अनुच्छेद 79
अनुच्छेद 80

2 निम्न में से कौन-सी विशेषता अमरीका के संविधान से ग्रहण नहीं की गई है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-225

लिखित संविधान
संघीय शासन व्यवस्था
सर्वोच्च न्यायालय
राष्ट्रपति के अधिकार

3 52वाँ संविधान संशोधन निम्न में से किससे सम्बन्धित है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-337

अनुसूचित जाति व जनजाति
शिक्षा
दल-बदल पर क़ानूनी रोक
राज्यों के निर्माण

4 किस संविधान संशोधन में यह प्रावधान किया गया कि 'अरुणाचल प्रदेश की पंचायतों में अनुसूचित जातियों के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है?'(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-347

83वाँ संशोधन
93वाँ संशोधन
42वाँ संशोधन
44वाँ संशोधन

5 कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं, इसका निर्णय कौन करता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-476

राष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
लोकसभा अध्यक्ष

6 राष्ट्रीय नीति निर्धारण के तहत किस विषय को राज्य सूची से निकालकर समवर्ती सूची में डाल दिया गया है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-745

पर्यावरण
वन
स्वास्थ्य
शिक्षा

7 द्विदलीय प्रणाली पाई जाती है-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-691;प्रश्न-281

भारत
कनाडा
ब्रिटेन और अमरीका
ऑस्ट्रेलिया

8 "लोक प्रशासन वह प्रशासन है जिनका सम्बंध केन्द्रीय या स्थानीय शासन की क्रियाओं से होता है।" यह परिभाषा किसने दी है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-6

पर्सी मेक्कीन
मेरी पार्कट फ़ालेट
मायो
मैकग्रेगार

9 वैज्ञानिक प्रबंध को किस प्रकार की क्रांति माना जाता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-151

मानसिक क्रांति
सामाजिक क्रांति
औद्योगिक क्रांति
उपरोक्त सभी

10 राजनीतिक सिद्धांत में मध्यम वर्ग का सिद्धांत किसने दिया?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-129

प्लेटो
अरस्तू
हाब्स
कार्ल मार्क्स

11 संविधान में लिखित ये वाक्य कि "कोई व्यक्ति विधि के प्राधिकार के बिना अपनी सम्पति से वंचित नहीं किया जाएगा।" किस अनुच्छेद में है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-216

अनुच्छेद 210
अनुच्छेद 300
अनुच्छेद 215
अनुच्छेद 140

12 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में 'अखण्डता' शब्द को किस संविधान संशोधन द्वारा जोड़ा गया?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-226

42वाँ संशोधन
44वाँ संशोधन
46वाँ संशोधन
उपर्युक्त सभी

13 किस संविधान संशोधन द्वारा यह प्रावधान किया गया कि विधायकों के चुनाव सम्बंधी विवादों को उच्च न्यायालय द्वारा निपटाया जा सकता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-338

10वाँ संशोधन
19वाँ संशोधन
26वाँ संशोधन
42वाँ संशोधन

14 प्रत्येक दो वर्ष पश्चात राज्य सभा के कितने सदस्य पदनिवृत हो जाते हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-467

2/3
1/4
1/3
निश्चित नहीं

15 राज्य विधान सभा की अधिकतम अवधि कितनी होती है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-610

6 वर्ष
5 वर्ष
4 वर्ष
निश्चित नहीं

16 प्रत्यायोजित विधान क्या है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-746

विधान मण्डल द्वारा प्रत्यायोजित शक्ति के अधीन व्यक्ति का निकायों द्वारा बनाये गये नियम, परिनियम ओदश व उपलब्धियां।
शक्तियों का हस्तांतरण
विधान मण्डल द्वारा पारित आदेश
उपर्युक्त सभी

17 कार्यकारी मुख्य न्यायधीश की नियुक्ति किस अनुच्छेद के तहत की जाती है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-871

अनुच्छेद 241
अनुच्छेद 245
अनुच्छेद 223
अनुच्छेद 220

18 "प्रशासन लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मनुष्य तथा सामग्री दोनों का संगठन है।" निम्न में से यह किसका विचार है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-7

विलोबी
एल. डी. ह्वाइट
नीग्रो
मैक्स वेबर

19 'पेपर ऑन द साइंस ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन' (Paper on The Science of Administration) किस वर्ष प्रकाशित हुई? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-152

1910
1900
1937
1987

20 राजनीतिक दल निम्न में से किस व्यवस्था के लिए आवश्यक है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-691;प्रश्न-277

तानाशाही
निरंकुशतंत्र
लोकतंत्र
इनमें से कोई नहीं

21 संविधान के अनुच्छेद 270, 273, 275 तथा 280 किससे सम्बंधित हैं? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-217

राष्ट्रपति
वित्त आयोग
राज्यपाल
चुनाव आयोग

22 कनाडा के संविधान से निम्न में से क्या लिया गया है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-739,प्रश्न-227

मौलिक अधिकार
संघात्मक स्वरूप
नीति निर्देशक तत्त्व
आपातकालीन शक्तियाँ

23 भारतीय संविधान में सर्वप्रथम संशोधन किस वर्ष हुआ?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-340

1952
1951
1950
1949

24 धन विधेयक कहाँ पेश किये जाते हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-468

लोक सभा
राज्य सभा
दोनों में पेश किया जा सकता है
उपर्युक्त में से कोई नहीं

25 विधान सभा के अध्यक्ष का निर्वाचन किया जाता है-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-611

सदन द्वारा
राज्यपाल द्वारा
मुख्यमंत्री द्वारा
उपराष्ट्रपति द्वारा

26 "भारत में अधिकांश संघीय केन्द्रीयकरण संवैधानिक विधि के ढाँचे के बाहर हुआ है। यह किसका मत है?"(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-747

रैम्जे योर
लास्की
आस्टिन
एस.पी. अय्यर

27 उच्च न्यायालयों के अधिकार क्षेत्र किस अनुच्छेद में वर्णित हैं?यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-872

अनुच्छेद 220
अनुच्छेद 225
अनुच्छेद 230
अनुच्छेद 245

28 'द एडमिनिस्ट्रेटिव स्टेट' (The Administrativa State) के रचयिता कौन हैं? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-8

ड्वाइड वाल्डो
टेलर
विलोबी
ईमाइल दुर्खीम

29 "लोक प्रशासन का सम्बंध 'कार्यपालिका' से है।" यह किसका विचार है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-153

लूथर गुलिक
उर्विक
एल. डी. ह्वाइट
विल्सन

30 अरस्तू के अनुसार आदर्श राज्य में कितने वर्ग होंगे?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-131

चार
पाँच
छ:
सात

31 निम्न में से कौन-सा प्रावधान संविधान के अनुच्छेद 360 में है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-218

राज्यों में आपात काल
संघ में आपात काल
वित्तिय आपात काल
उपरोक्त सभी

32 सर्वोच्च न्यायालय ने सबसे पहले यह किस वाद में स्वीकार किया था कि प्रस्तावना संविधान का भाग है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-739,प्रश्न-228

केशवानन्द केस
बेरूबारी के वाद में
गोलकनाथ केस
शाहबानो केस

33 राष्ट्रपति के निर्वाचक मण्डल में दिल्ली तथा पांडिचेरी की विधान सभाओं के सदस्यों को किस संशोधन द्वारा शामिल किया गया?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-341

69वाँ संशोधन
42वाँ संशोधन
44वाँ संशोधन
70वाँ संशोधन

34 एक वित्त विधेयक के पेश करने के पश्चात कितने दिनों के अन्दर संसद को स्वीकारना पड़ता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-469

14
30
75
15

35 मुख्यमंत्री की नियुक्ति कौन करता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-763,प्रश्न-624

राज्यपाल
प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
मुख्य न्यायाधीश

36 किस विद्वान ने भारतीय संघ व्यवस्था का व्यावहारिक अध्ययन विशेषतर नियोजन के परिपेक्ष्य में किया है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-748

मारिस जोंस
अशोक चन्द्रा
उपरोक्त दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

37 किसी उच्च न्यायालय के न्यायधीश को किस अनुच्छेद द्वारा दूसरे न्यायालय में स्थानातंरित किया जाता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-873

अनुच्छेद 222
अनुच्छेद 240
अनुच्छेद 210
अनुच्छेद 245

38 "नीति निर्माण ही लोक प्रशासन है।" निम्न में से यह किसका कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-9

रूमकी बास
पाल एच. एपलबी
टेलर
फेयोल

39 भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक की नियुक्ति कौन करता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-862;प्रश्न-827

प्रधानमंत्री
सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश
राष्ट्रपति
राज्यपाल

40 अरस्तू के आदर्श राज्य में वृद्धावस्था में नागरिक किस प्रकार का कार्य करेंगे?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-132

सैनिक कार्य
पुरोहित कार्य
शासन कार्य
उपर्युक्त सभी

41 संघ तथा राज्यों की विधायी शक्तियों का उल्लेख किस अनुच्छेद में है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-219

अनुच्छेद 246
अनुच्छेद 248
अनुच्छेद 199
अनुच्छेद 170

42 प्रस्तावना में 'समाजवाद' शब्द किस वर्ष जोड़ा गया था?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-229

1977
1974
1978
1976

43 निम्न में से किस प्रधानमंत्री के काल में सर्वाधिक संविधान संशोधन हुए?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-342

श्रीमती इंदिरा गांधी
जवाहरलाल नेहरू
अटल बिहारी वाजपेयी
मोरारजी देसाई

44 राज्य सभा का विधान नहीं होगा, यह किस अनुच्छेद में वर्णित है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-470

अनुच्छेद 81
अनुच्छेद 82
अनुच्छेद 83
अनुच्छेद 85

45 विधान परिषद के कितने सदस्य नगर पालिकाओं व ज़िला बोर्ड द्वारा चुने जाते हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-613

1/2
1/4
1/3
2/3

46 "भारतीय संघ अधिक-से-अधिक अर्द्धसंघ है।" यह किसका कथन है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-749

के. टी. शाह
डी. डी. बसु
लॉस्की
के. सी. ह्वीयर

47 उच्च न्यायालय के न्यायधीशों को अयोग्यता और दुर्व्यवहार के आधार पर हटाया जा सकता है-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-874

उपराष्ट्रपति द्वारा
संसद की अनुशंसा पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा
राज्यपाल द्वारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

48 भारत की संचित निधि का सृजन संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-862;प्रश्न-828

अनुच्छेद 166
अनुच्छेद 190
अनुच्छेद 266
अनुच्छेद 300

49 'मॉडर्न मैनेजमेंट फ़ॉर द सिटी ऑफ़ न्यू यॉर्क' (Modern Management For The City of New York) किसकी रचना है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-155

फ्रैंक गुडनाऊ
विल्सन
ह्वाइट
लूथर गुलिक

50 अरस्तू का आदर्श राज्य प्लेटो के आदर्श राज्य से इस रूप से भिन्न है कि-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-133

अरस्तू का आदर्श राज्य परिवर्तनकारी होगा।
अरस्तू का आदर्श राज्य अव्यवहारिक होगा।
अरस्तू का आदर्श राज्य व्यवहारिक होगा।

51 भारतीय संविधान की प्रस्तावना का विचार निम्न में से किस देश से लिया गया है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-220

ब्रिटेन
अमरीका
फ़्राँस
कनाडा

52 1976 में जो 42वाँ संविधान संशोधन हुआ था, उसे कब लागू किया गया?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-230

10 अप्रैल, 1976
1 जनवरी, 1978
3 जनवरी, 1977
उपर्युक्त कोई नहीं

53 73वाँ संविधान संशोधन सम्बंधित है-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-343

पंचायती राज्य व्यवस्था से
नगर पालिका से
प्राथमिक शिक्षा से
महिला आरक्षण से

54 "प्रत्येक राज्य को लोक सभा में स्थानों का आवंटन ऐसी रीति से किया जाएगा कि स्थानों की संख्या से उस राज्य की जनसंख्या का अनुपात सभी राज्यों के लिए यथासाध्य एक ही हो।" निम्न में से किस अनुच्छेद में यह प्रावधान है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-471

अनुच्छेद 80 (1)
अनुच्छेद 81 (2)
अनुच्छेद 85 (2)
अनुच्छेद 90 (3)

55 किस राज्य में विधान सभा के सबसे अधिक सदस्य हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-614

गुजरात
जम्मू-कश्मीर
मध्य प्रदेश
उत्तर प्रदेश

56 "अनेक महत्त्वपूर्ण विद्धानों ने भारतीय संविधान को अर्द्ध संघात्मक कह तो दिया है, किंतु उसका तात्पर्य समझने की कोशिश नहीं की है। संविधान या तो संघीय होता या फिर एकात्मक।" अशोक चन्द्रा ने यह किस पुस्तक में लिखा है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-750

फेडरलिज़्म
फेडरलिज़्म इन इण्डिया
फेडरलिज़्म एण्ड बिवेहयर
उपर्युक्त कोई नहीं

57 उच्च न्यायालय की स्वाधिकृत राज्यक्षेत्रों में आदर्श (रिट) जारी करने की शक्ति किस अनुच्छेद से संबंधित है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-875

अनुच्छेद 220
अनुच्छेद 225
अनुच्छेद 242
अनुच्छेद 226

58 लोक प्रशासन का सम्बंध अन्य समाज विज्ञानों से जोड़ने वाले पहले विचारक कौन हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-11

टेलर
सिजविक
कार्ल मार्क्स
फेयोल

59 'द एलिमेंट ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन' (The Element of Administration) किसकी रचना है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-156

लूथर गुलिक
रिग्स
उर्विक
साइमन

60 अरस्तू के आदर्श राज्य में प्रभुसत्ता किसमें निहित होगी?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-134

न्याय
क़ानून
समानता
स्वतंत्रता

61 सर्वोच्च न्यायालय ने निम्न में से किस केस में यह व्यवस्था की थी कि प्रस्तावना संविधान का मुख्य आधार है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-221

गोलक नाथ केस
केशवानन्द भारती बनाम केरल राज्य
शाहबानो केस
उपर्युक्त कोई नही

62 भारतीय संविधान की प्रस्तावना में भारत को घोषित किया गया है एक-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-231

पूर्ण प्रभुत्व धर्म निरपेक्ष समाजवादी
पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न समाजवादी धर्म निरक्षेप
पूर्ण प्रभुत्व सम्पन्न धर्म निरपेक्ष लोकतांत्रिक
उपर्युक्त सभी

63 74वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बंधित है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-344

पंचायत राज्य से
शिक्षा से
राज्यों के निर्माण से
नागरपालिकाओं से

64 राज्य सभा का सदस्य बनने की आयु सीमा कम-से-कम क्या होगी?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-472

25 वर्ष
35 वर्ष
30 वर्ष
40 वर्ष

65 राष्ट्रपति के चुनाव में राज्य के किस सदन के सदस्यों की भूमिका होती है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-615

विधान परिषद
विधान सभा
उपर्युक्त दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

66 संसद में बजट को कितनी अवस्थाओं से गुजरना पड़ता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-862;प्रश्न-826

4
5
6
10

67 दो राज्यों या केंद्रशासित प्रदेशों के लिए संयुक्त उच्च न्यायालय की व्यवस्था की जाती है-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-876

राष्ट्रपति द्वारा
प्रधानमंत्री द्वारा
लोकसभा द्वारा
संसद द्वारा क़ानून बनाकर

68 सरकार का ध्यान किसी विशिष्ट शिकायत की ओर आकृष्ट करने के लिए कौन-सा प्रस्ताव रखा जाता है? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-861;प्रश्न-825

अविश्वास प्रस्ताव
कटौती प्रस्ताव
प्रतीक कटौती प्रस्ताव
ध्यानाकर्षण प्रस्ताव

69 "प्रशासन मानवीय व्यवहार से संबंधित है और मनोविज्ञान उसे समझने में हमारी सहयता करता है।" यह किसका विचार है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-157

हजबर्ग
मैकग्रेगार
लास्की
मेरी पार्कर फालेट

70 "अरस्तू आदर्श राज्य पर नहीं बल्कि राज्यों के आदर्शों पर पुस्तक लिखता है।" यह कथन निम्न में से किसका है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-135

सेबाईन
जावेट
बार्कर
फोस्टर

71 "समूचे संविधान का निचोड़ हमें प्रस्तावना में ही मिल जाता है।" यह किसका कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-222

के. सुब्बाराव
के. सी. ह्वीयर
के. टी. शाह
उपर्युक्त में से कोई नहीं

72 किस देश के संविधान से भारतीय संविधान का कोई सम्बंध नहीं है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-232

अमरीका
ब्रिटेन
कनाडा
चीन

73 93वाँ संविधान संशोधन किससे सम्बंधित है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-345

प्राथमिक शिक्षा को मौलिक अधिकारों में सम्मिलित किये जाने से
राज्यपाल की नियुक्ति से
राष्ट्रपति की शक्तियों से
उपर्युक्त में से कोई नहीं

74 राज्य सभा की संरचना का उल्लेख संविधान के किस अनुच्छेद में है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-473

अनुच्छेद 81
अनुच्छेद 80
अनुच्छेद 85
अनुच्छेद 83

75 किस अनुच्छेद के तहत राज्य विधान परिषदों के गठन व विघटन का वर्णन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-616

अनुच्छेद 170
अनुच्छेद 174
अनुच्छेद 171
अनुच्छेद 175

76 "यह एक संघीय संविधान है क्योंकि यह एक दुहरे शासन-तंत्र की स्थापना करता है, जिसमें केन्द्र में संघीय सरकार तथा उसके चारों ओर परिधि में राज्य सरकार है जो संविधान द्वारा निर्धारित निश्चित क्षेत्रों में सर्वोच्च सत्ता का प्रयोग करती है।" यह किस विद्धान का कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-752

डी. डी. बसु
अशोक चन्द्रा
भीमराव आम्बेडकर
नारमन डी. पामर

77 उच्च न्यायालय के अधिकारियों और सेवकों की नियुक्ति कौन करता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-877

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश
राज्यपाल
मुख्यमंत्री
सर्वोच्च न्यायालय

78 लोक प्रशासन में आधुनिक राज्य को किस नाम से जाना जाता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-810,प्रश्न-13

प्रशासकीय राज्य
लोक कल्याणकारी राज्य
पूंजीवादी राज्य
साम्यवादी राज्य

79 'मानव सम्बंधी अवधारणा' का प्रतिपादक किसे माना जाता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-158

मैकग्रेगार
एल्टन मायो
रोथलिस बर्जर
फालेट

80 अरस्तू के मत में क्रांति का क्या अर्थ है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-136

आर्थिक व्यवस्था में परिवर्तन
धार्मिक व्यवस्था में परिवर्तन
संविधान में परिवर्तन
उपर्युक्त में से कोई नहीं

81 भारतीय संविधान की प्रस्तावना के अनुसार संविधान का स्त्रोत क्या है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-223

संसद
न्यायपालिका
भारतीय जनता
उपर्युक्त में से कोई नहीं

82 भारतीय संविधान में प्रस्तावना को संविधान सभा द्वारा कब ग्रहण किया गया था? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-333

42वें संशोधन द्वारा
जब संविधान के सम्पूर्ण मसविदे को मंजूरी दी गई
46वें संशोधन द्वारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

83 किस संविधान संशोधन में दिल्ली का नाम 'राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र' किया गया?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-746,प्रश्न-346

68वाँ संशोधन
69वाँ संशोधन
42वाँ संशोधन
44वाँ संशोधन

84 किस अनुच्छेद में यह वर्णन है कि राष्ट्रपति, संसद के किसी एक सदन में या एक साथ समवेत दोनों सदनों में अभिभाषण कर सकेंगे?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-474

अनुच्छेद 86 (1)
अनुच्छेद 87 (1)
अनुच्छेद 89 (1)
अनुच्छेद 90 (2)

85 यदि विधान परिषद किसी धन विधेयक के बारे में 14 दिन के भीतर अपनी राय नहीं देती है तो-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-617

उसे रद्द समझा जाता है।
उसे पारित समझा जाता है।
सोचने के लिए और समय दिया जाता है।
उपर्युक्त में से कोई नहीं

86 "संविधान के मूल स्वरूप में कोई प्रबल परिवर्तन न तो उचित है और न ही आवश्यक है।" यह राय किस आयोग की थी?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-753

अंतर्राज्यीय परिषद
सरकारिया आयोग
राजमन्नार समिति
उपर्युक्त में से कोई नहीं

87 दो या दो से अधिक राज्यों के लिए एक ही उच्च न्यायालय की स्थापना से सम्बंधित अनुच्छेद कौन-सा है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-878

अनुच्छेद 240
अनुच्छेद 231
अनुच्छेद 230
अनुच्छेद 221

88 "लोक प्रशासन का अभिप्राय जनता का सहयोग प्राप्त करके सरकार के कार्य का संचालन करना है।" यह किसका कथन है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811,प्रश्न-14

आर्डवे टीड
पिफनर
हरमन फाइवर
लास्की

89 भारत में नियंत्रक महालेखा परीक्षक के पद का प्रारम्भ कब से हुआ? (यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-861;प्रश्न-824

1919 ई. का भारतीय शासन अधिनियम
1935 ई. का भारतीय शासन अधिनियम
उपरोक्त दोनों
इनमें से कोई नहीं

90 अरस्तू के अनुसार प्रजातंत्र में क्रांति का क्या विशेष कारण है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-137

राजनेताओं की त्रुटि के कारण
जनता की इच्छाओं के कारण
लोक नेताओं की अधिकता के कारण
उपर्युक्त में से कोई नहीं

91 निम्न में किस संविधान संशोधन द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में यह अभिनिर्धारित किया गया है कि समाजवाद का मूल तत्त्व कमजोर वर्ग और कर्मकारों के जीवन स्तर को ऊँचा करना है और उनको जन्म से मृत्यु तक सामाजिक सुरक्षा की गारन्टी देना है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-224

46वें संशोधन द्वारा
44वें संशोधन द्वारा
42वें संशोधन द्वारा
उपर्युक्त में से कोई नहीं

92 भारत से वंशानुगत राजा की परम्परा का अंत निम्न में से किस शब्द से माना जाता है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-738,प्रश्न-334

लोकतंत्र
समाजवाद
गणतंत्र
उपरोक्त में से कोई नहीं

93 लोक सभा यथाशीघ्र अपने दो सदस्यों को अपना अध्यक्ष और उपाध्यक्ष चुनेगी और जब-जब अध्यक्ष या उपाध्यक्ष का पद रिक्त होता है, तब-तब लोक सभा किसी अन्य सदस्य को, यथास्थिति, अध्यक्ष या उपाध्यक्ष चुनेगी। यह किस अनुच्छेद में है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-754,प्रश्न-475

अनुच्छेद 110
अनुच्छेद 105
अनुच्छेद 114
अनुच्छेद 93

94 विधान परिषद की कार्यवाही किसके द्वारा संचालित की जाती है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-762,प्रश्न-618

राज्यपाल
सभापति
मुख्यमंत्री
उपर्युक्त में से कोई नहीं

95 राजमन्नार समिति ने राज्य स्वायत्तता के संदर्भ में कौन-सा सुझाव दिया था?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-770,प्रश्न-754

केन्द्रीय मंत्रिमंडल में राज्यों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व होना चाहिए।
योजना आयोग को समाप्त कर दिया जाए।
एक अंतर्राज्यीय परिषद स्थापित की जाए।
उपरोक्त सभी

96 न्यायधीशों की नियुक्ति से सम्बंधित अनुच्छेद 233 (क) जोड़ा गया-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-778,प्रश्न-879

42वें संशोधन द्वारा, (1976)
44वें संशोधन, द्वारा (1978)
20वें संशोधन अधिनियम
उपर्युक्त में से कोई नहीं

97 'इंट्रोडक्शन टू द स्टडी ऑफ़ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन' (Introduction to The Study of Public Administration) किसकी रचना है?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-811,प्रश्न-15

विल्सन
एल. डी. ह्वाइट
मैकाइवर
विलोबी

98 साक्षात्कार प्रयोग में कितने श्रमिकों का साक्षात्कार लिया गया था?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-819,प्रश्न-164

21,126
21,000
21,120
21,600

99 क्रांतियों से बचने के उपाय के रूप में अरस्तू का मानना है कि-(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-595,प्रश्न-138

सुरक्षा व्यवस्था करना
भावी संकटों से नागरिकों को आतंकित करते रहना
उपर्युक्त दोनों
उपर्युक्त में से कोई नहीं

100 संविधान संशोधन की कितनी प्रक्रिया होती हैं?(यूजीसी राजनीतिशास्त्र,पृ.सं.-739,पृ.सं.-239

3
2
4
5