स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:17, 18 मार्च 2017 का अवतरण
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय
विवरण 'स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय' भारत सरकार का मंत्रालय है। यह मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी विभाग में विभाजित है।
देश भारत
स्थापना 1976
विभाग 'स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग' और 'स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विभाग'।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (अंग्रेज़ी:Ministry of Health and Family Welfare) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला मंत्रालय है। यह मंत्रालय कई विभागों में विभाजित है।

इतिहास

प्रारंभ में स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय में चार विभाग थे, जिनके प्रत्‍येक के अध्‍यक्ष भारत सरकार के सचिव थे-

  1. स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
  2. आयुष विभाग
  3. स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विभाग
  4. एड्स नियंत्रण विभाग


दिनांक 7 अगस्त, 2014 की असाधारण राजपत्र अधिसूचना भाग-।। खंड-3 उप-खंड (ii) द्वारा एड्स नियंत्रण विभाग का स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण में विलय कर दिया गया है तथा अब यह राष्‍ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (नाको) के नाम से जाना जायेगा।

संशोधन

मंत्रिमंडल सचिवालय की दिनांक 8 दिसंबर, 2014 की अधिसूचना संख्या 1/21/35/2014–मंत्रिमण्डल द्वारा कार्य आबंटन नियम में किये गए संशोधन के अनुसार आयुष विभाग को आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्ध तथा होम्‍योपैथी मंत्रालय (आयुष) बनाया गया है, जिसके अंतर्गत आयुर्वेद, योग और प्राकृतिक चिकित्‍सा, यूनानी, सिद्ध और होम्‍योपैथी प्रणाली की शिक्षा और अनुसंधान का विकास करने पर विशेष बल दिया जायेगा। इस प्रकार, अब स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय के निम्‍नलिखित दो विभाग होंगे और प्रत्‍येक के अध्‍यक्ष भारत सरकार के सचिव होंगे।

  1. स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण विभाग
  2. स्‍वास्‍थ्‍य अनुसंधान विभाग


स्‍वास्‍थ्‍य सेवा महानिदेशालय (डीजीएचएस) स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय का एक संबद्ध कार्यालय है और इसके अधीनस्‍थ कार्यालय पूरे देश में स्‍थित हैं। डीजीएचएस सभी चिकित्‍सा और जन स्‍वास्‍थ्‍य मामलों पर तकनीकी सलाह प्रदान करता है और यह विभिन्‍न स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं का कार्यान्‍वयन करता है।

वेबसाइट 'हेल्दी इंडिया'

पिछले वर्षों में सरकार ने अपने नागरिकों के बेहतर जीवन स्तर के लिए विभिन्न स्वास्थय कार्यक्रम और नीतियां आरंभ की हैं। स्वास्थ्य का मुद्दा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत आता है। यह मंत्रालय स्वास्थ्य विभाग, परिवार कल्याण विभाग और आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध और होमियोपैथी विभाग में विभाजित है। हाल के दिनों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने संतुलित आहार के माध्यम से नागरिकों को अपना स्वास्थ्य बनाए रखने की गाइड के रूप में 'हेल्दी इंडिया' नाम से अपनी वेबसाइट भी शुरू की है। इस विशिष्ट लाभार्थियों, जिसके अंतर्गत महिलाएं, बच्‍चे, वरिष्ठ नागरिक इत्यादि आते हैं, के लिए स्वास्थ्य संबंधी उपयोगी जानकारियाँ यहाँ प्रदान की गई हैं। केंद्र एवं राज्य सरकार के विभागों, एजेंसियों, संगठनों, अनुसंधान, संस्थानों, एवं अस्पतालों के बारे में विस्तृत जानकारी इस खंड में उपलब्ध है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख