कुर्नूल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
व्यवस्थापन (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 07:51, 23 जून 2017 का अवतरण (Text replacement - "पश्चात " to "पश्चात् ")
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कुर्नूल क़िला

कुर्नूल नगर दक्षिण भारत की तुंगभद्रा और हांद्री नदियों के तट पर स्थित है, जिसका प्राचीन नाम कुरुनूल और कनडेलावोलु है।

इतिहास

इस नगर को 11वीं सदी में बसाया गया था। प्राचीन समय में यहाँ हीरे की खाने थीं। विजयनगर साम्राज्य के अंतर्गत रहने के पश्चात् इस नगर का पतन होने पर गोपालराय का यहाँ कुछ दिन आधिपत्य रहा।

बीजापुर के सुल्तान के काल में यहाँ के अनेक मंदिर तोड़ दिये गये तथा उनके स्थान पर मस्जिदें बनवाई गयीं। बीजापुर के सुल्तान के शासन काल में शिवाजी ने इस इलाके से चौथे वसूली की। औरंगज़ेब के समय कुर्नूल पर मुग़लों का अधिकार हो गया था, लेकिन बाद में निज़ाम हैदराबाद ने कुर्नूल को अपने राज्य में सम्मिलित कर लिया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख