के. शंकरनारायणन

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
के. शंकरनारायणन
के. शंकरनारायणन
के. शंकरनारायणन
पूरा नाम के. शंकरनारायणन
जन्म 15 अक्टूबर, 1932
जन्म भूमि पलक्कड, केरल
पति/पत्नी के. राधा
संतान एक पुत्री
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि राजनीतिज्ञ
पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
पद राज्यपाल, महाराष्ट्र- 22 जनवरी 2010 से 24 अगस्त 2014

राज्यपाल, झारखंड- 26 जुलाई 2009 से 21 जनवरी 2010
राज्यपाल, नागालैंड- 3 फ़रवरी 2007 से 28 जुलाई 2009
राज्यपाल, असम- 26 जून 2009 से 27 जुलाई 2009
राज्यपाल, अरुणाचल प्रदेश- 4 सितम्बर 2007 से 26 जनवरी 2008

संबंधित लेख राज्यपाल, भारत के राज्यों के वर्तमान राज्यपालों की सूची
अद्यतन‎

के. शंकरनारायणन (अंग्रेज़ी: Kateekal Sankaranarayanan, जन्म- 15 अक्टूबर, 1932, पलक्कड, केरल) महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल हैं। वह नागालैण्ड, असम और झारखण्ड के राज्यपाल भी रहे।


  • राज्यपाल के रूप में अपनी नियुक्ति से पहले के. शंकरनारायणन ने केरल के मुख्यमंत्री ए. के. एंटनी और के. करुणाकरण के नेतृत्व वाली कई कांग्रेस सरकारों में मंत्री के रूप में कार्य किया था।
  • 24 अगस्त, 2014 को उन्हें एनडीए सरकार ने मिज़ोरम स्थानांतरित कर दिया था। स्थानान्तरण से पूर्व ही के. शंकरनारायणन ने स्पष्ट कर दिया था कि यदि उनका तबादला कहीं और किया गया तो वह राज्यपाल पद से इस्तीफा दे देंगे।
  • के. शंकरनारायणन ने इस्तीफा देने के बाद ऐलान किया कि वे फिर से सक्रिय राजनीति में लौटेंगे। शंकरनारायणन ने कहा कि राज्यपाल रहते हुए उन्होंने कभी राजनीति नहीं की। उनका कहना था कि वे भारत के संविधान का पूरा सम्मान करते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख