शहीद स्मारक, पटना

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
शहीद स्मारक एक बहुविकल्पी शब्द है अन्य अर्थों के लिए देखें:- शहीद स्मारक (बहुविकल्पी)
शहीद स्मारक, पटना
शहीद स्मारक, पटना
शहीद स्मारक, पटना
विवरण 'शहीद स्मारक' विधान सभा भवन के ऊपर भारतीय तिरंगा फहराने के प्रयास में मारे गए शहीदों को याद रखने की स्मृति में बनाया गया है।
प्रदेश बिहार
ज़िला पटना
नींव जयरामदास दौलतराम द्वारा (15 अगस्त, 1947)
निर्माणकर्ता देवी प्रसाद रायचौधरी
अन्य जानकारी यह स्मारक उमाकान्त प्रसाद सिंह, रामानन्द सिंह, सतीश प्रसाद झा, जगपति कुमार, देवीपद चौधरी, राजेन्द्र सिंह तथा राय गोविन्द सिंह की स्मृति में बनवाया गया है।

शहीद स्मारक बिहार विधान सभा के मुख्य प्रवेश द्वार के सामने बना हुआ है। यह स्मारक पटना के स्कूलों से आज़ादी की लड़ाई में जान देने वाले सात शहीदों के प्रति श्रद्धांजली है। 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन के समय विधान सभा भवन के ऊपर भारतीय तिरंगा फहराने के प्रयास में मारे गए पटना के इन शहीदों को याद रखने के लिए बिहार के पहले राज्यपाल जयरामदास दौलतराम ने 15 अगस्त, 1947 को इस स्मारक की नींव रखी थी। प्रख्यात मूर्तिकार देवी प्रसाद रायचौधरी द्वारा इन भव्य आदमकद मूर्तियों को इटली में बनाकर यहाँ लगाया गया था।

  • सन 1942 मात्र 'अंग्रेज़ों भारत छोड़ो' या फिर 'करो या मरो' के लिए ही याद नहीं किया जाता। यह वर्ष अंग्रेज़ों के असंख्य अत्याचारों से ग्रसित लोगों की वेदना के लिए भी याद किया जाता है। देश के क्रांतिकारियों पर ढाये गए क्रूरतम अत्याचार की कहानी पटना स्थित शहीद स्मारक को देखकर याद आती है।
  • 11 अगस्त, 1942 की शाम को पटना सचिवालय पर तिरंगा फहराने के इरादे से गए क्रांतिकारियों पर पटना ज़िले के कलेक्टर आर्चर ने गोली चलवा दी। इस गोली काण्ड में सात क्रान्तिकारी शहीद हुए और अनेक लोग घायल हो गए। शहीद स्मारक इन्हीं सात शहीदों की स्मृति में बनाया गया है। ये सभी क्रांतिकारी विद्यार्थी थे।
  • शहीद होने वाले सात क्रांतिकारियों के नाम इस प्रकार थे-
  1. उमाकान्त प्रसाद सिंह - सारण ज़िले के नरेन्द्रपुर गाँव के निवासी उमाकान्त प्रसाद सिंह राम मोहन राय सेमीनरी स्कूल में इंटर के छात्र थे। इनके पिता राजकुमार सिंह थे।
  2. रामानन्द सिंह - ये राम मोहन राय सेमीनरी स्कूल पटना में इंटर के छात्र थे। इनका जन्म पटना के शहादत नगर में हुआ था। इनके पिता लक्ष्मण सिंह थे।
  3. सतीश प्रसाद झा- इनका जन्म भागलपुर ज़िले के खड़हरा में हुआ था। ये कालेजियट स्कूल के छात्र थे। पिता जगदीश प्रसाद झा थे।
  4. जगपति कुमार- इस महान सपूत का जन्म गया ज़िले के खराठी नामक गाँव में हुआ था।
  5. देवीपद चौधरी- इनका जन्म सिलहर ज़िले के अंतर्गत जमालपुर गाँव में हुआ था। ये मीलर हाईस्कूल में नौंवी के विद्यार्थी थे।
  6. राजेन्द्र सिंह - सारण ज़िले के बनवारी चक गाँव में इनका जन्म हुआ था। ये पटना हाईस्कूल में इंटर के विद्यार्थी थे।
  7. राय गोविन्द सिंह- इनका जन्म पटना के दशरथ नामक गाँव में हुआ था। ये पुनपुन हाईस्कूल में इंटर के विद्यार्थी थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख