संजय लीला भंसाली का फ़िल्मी कॅरियर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
कविता भाटिया (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 12:13, 13 सितम्बर 2017 का अवतरण ('संजय लीला भंसाली भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता,...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

संजय लीला भंसाली भारतीय फ़िल्म निर्देशक, निर्माता, स्क्रीनराइटर और संगीत निर्माता हैं। भंसाली ने अपने कॅरियर की शुरूआत विधु विनोद चोपड़ा के साथ असिस्टेंट के रूप में की थी और वे फ़िल्म ‘परिंदा’, 1942 ए लव स्टोरी और करीब के लिए भी काम कर चुके हैं। उन्होंने फ़िल्म करीब को निर्देशित करने से मना कर दिया और निर्देशक के रूप में अपने कॅरियर की शुरूआत फ़िल्म ‘खामोशीः द म्यूजिकल’ से की। उनकी दूसरी फ़िल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ प्रेम त्रिकोण पर आधारित थी जिसमें ऐश्वर्या राॅय, सलमान खान, अजय देवगन मुख्य भूमिका में थे। इस फ़िल्म ने भंसाली को फ़िल्म इंडस्ट्री में स्थापित करने का काम किया और इस फ़िल्म के जरिए उन्होंने अपने निर्देशन क्षमता की काबिलियत दिखाई। फ़िल्म काफी सफल हुई और इसने कई पुरस्कार भी जीते। उनकी अगली फ़िल्म ‘देवदास’ जिसमें शाहरूख खान, ऐश्वर्या राॅय और माधुरी दीक्षित मुख्य भूमिका में थे, 2002 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी। भारत की तरफ से यह फ़िल्म बेस्ट फाॅरेन लैंग्वेज फ़िल्म के अकेडमी अवार्ड के लिए गई। टाइम मैग्जीन ने इसे दशक की 10 बेहतरीन फ़िल्मों में आठवें स्थान पर रखा। इसके बाद आई अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की ‘ब्लैक’ टाइम के यूरोप संस्करण में 2005 की 10 बेहतरीन फ़िल्मों में पांचवे स्थान पर रही। इसके बाद आई फ़िल्म ‘सांवरिया’ कोई खास कमाल नहीं कर सकी।[1]


2006 में भंसाली ने छोटे पर्दे पर दस्तक दी और फराह खान और शिल्पा शेट्टी के साथ रियलटी टीवी शो 'झलक दिखला जा' में जज की भूमिका में दिखाई दिए। वे अपने काम के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आलोचकों से तारीफें बटोर चुके हैं। वे इंडियन म्यूजिक टैलेंट शो एक्स फैक्टर के पहले सीजन में जज भी रह चुके हैं। टेलीविजन पर निर्माता के रूप में उन्होंने सरस्वतीचंद्र को प्रोड्यूस किया तो वहीं 2008 में स्टेज ओपेरा पद्मावती के वे निर्देशक भी रहे।[1]

प्रसिद्ध फ़िल्में

खामोशीः द म्यूजिकल, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, ब्लैक, सांवरिया, गुजारिश, गोलियों की रासलीला रामलीला।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. 1.0 1.1 1.2 संजय लीला भंसाली (हिन्दी) hindi.filmibeat.com। अभिगमन तिथि: 13 सितम्बर, 2017।

संबंधित लेख