शहर बसाते वक़्त, यह नहीं सोचा गया कि बेचैन पीढियां जन्म लेंगी यहाँ। शहर बसते वक़्त, यह भी नहीं सोचा गया कि बच्चे हो जायेंगे बुतशिकन ... मिस्त्रियों को यह मालूम नहीं था कि एक नस्ल का पेट चीरा जाएगा दो सौ अस्सी साल बाद। अब युवाओं से किसी को ख़तरा नहीं है, किशोर कक्षाओं में जाते हैं और शासक कहते हैं : यह एक मरता हुआ शहर है।
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर