मत छुओ, हमे मत छुओ बसन्त अब नहीं हो सकता छुपम- छुपेया का खेल तुम छुओ और हम उड़ जाएँ अन्तरिक्ष में लुक जाएँ किसी नक्षत्र, किसी ग्रह, उपग्रह या तारे की आड़ में हमें डँस लिया है एक विषैली रात ने मत छुओ, हमे मत छुओ बसन्त
अशोक चक्रधर · आलोक धन्वा · अनिल जनविजय · उदय प्रकाश · कन्हैयालाल नंदन · कमलेश भट्ट कमल · गोपालदास नीरज · राजेश जोशी · मणि मधुकर · शरद जोशी · प्रसून जोशी · कुमार विश्वास · डॉ. तुलसीराम · रमाशंकर यादव 'विद्रोही' · बागेश्री चक्रधर