कामेश्वर प्रसाद

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
कामेश्वर प्रसाद

कामेश्वर प्रसाद (अंग्रेज़ी: Kameshwar Prasad) भारतीय न्यूरोलॉजिस्ट, चिकित्सा शोधकर्ता, अकादमिक और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, नई दिल्ली में न्यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने नयी दिल्ली में न्यूरोलॉजिस्ट (तंत्रिकातंत्र विशेषज्ञ)के तौर पर 40 वर्षों तक काम किया है। डॉ. कामेश्वर प्रसाद को न्यूरोलॉजी में उनके योगदान के लिए 1992 में पद्म श्री का प्रतिष्ठित सम्मान मिला था।

  • कामेश्वर प्रसाद ने एम्‍स नई दिल्‍ली से 1983 में एपी एम डी और 1985 में डी एम पूरा किया। उन्‍हें राजेंद्र मेडिकल कॉलेज में 'बेस्‍ट मेडिकल ग्रेजुएट ऑफ द इयर' का पुरस्‍कार मिला था।
  • उन्‍होंने मैकमास्‍टर यूनिवर्सिटी, कनाडा से 1993 में क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी एण्‍ड हेल्‍थ रिसर्च मेथोडोलॉजी में मास्‍टर ऑफ साइंस की डिग्री भी प्राप्‍त की।
  • उनकी रुचि के क्षेत्रों में क्लिनिकल न्‍यूरोलॉजी, आघात, साक्ष्‍य आधारित औषधि, नैदानिक परीक्षण, मेटा-एनालिसिस, चिकित्‍सा शिक्षा और क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी है।[1]
  • वह मूलत: एडिनबर्ग के कोक्रेन स्‍ट्रोक ग्रुप के संपादक हैं और भारत में इंटरनेशनल स्‍ट्रोक ट्रायल 01 और 03 तथा ईएनओएस के राष्‍ट्रीय समन्‍वयक थे।
  • कामेश्वर प्रसाद 'प्रैक्टिकल न्‍यूरोलॉजी' के संपादक मंडल के सदस्‍य हैं तथा साथ ही वे एम्‍स, नई दिल्‍ली की क्लिनिकल एपिडेमियोलॉजी यूनिट के निदेशक भी हैं।
  • उन्‍होंने क्लिनिकल न्‍यूरोसाइंसेज विभाग स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय, बहरीन के पूर्व संस्‍थापक चेयरमेन के रूप में कार्य किया है और वे मूलत: मैक मास्‍टर के अंतरराष्‍ट्रीय साक्ष्‍य आधारित चिकित्‍सा कार्य समूह के सदस्‍य हैं।
  • उन्‍हें कोक्रेन एआरआई ग्रुप का संपादक (दो कार्यकाल हेतु) चुना गया था और वे बीएमजे सहित कई राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय पत्रिकाओं के रेफरी हैं।
  • न्‍यूरोलॉजी के क्षेत्र में उत्‍कृष्‍टता के लिए उन्‍हें नागरिक सम्‍मान 'पद्म श्री' से 1992 में भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा नवाज़ा गया।
  • अंतरराष्‍ट्रीय पत्रिकाओं में अपने वैज्ञानिक प्रकाशनों के अलावा कामेश्वर प्रसाद ने एकल लेखक के रूप में 'फंडामेंटल्‍स ऑफ एविडेंस बेस्‍ड मेडिसिन' नामक पुस्‍तक लिखी है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. प्रो. कामेश्वर प्रसाद (हिंदी) aiims.edu/hi। अभिगमन तिथि: 23 जनवरी, 2022।

संबंधित लेख