कुण्डग्राम बिहार के मुजफ्फरपुर ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है, जिसे बसुकुण्ड से समीकृत किया जाता है। बसुकुण्ड बसाढ़ के निकट है।
- इतिहास प्रसिद्ध यह महत्त्वपूर्ण स्थान वैशाली के अंतर्गत माना जाता है।
- कुण्डग्राम में 599 ई. पूर्व जैन तीर्थंकर महावीर का जन्म हुआ था।
- जैन मतावलम्बियों के पवित्र तीर्थ स्थल के रूप में कुण्डग्राम प्रसिद्ध है।