तमिलनाडु में शिक्षा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई
  • तमिलनाडु का साक्षरता दर लगभग 73.47 प्रतिशत (2001) है।
  • यहाँ प्राथमिक, माध्यमिक व उच्च विद्यालय और कला एवं विज्ञान महाविद्यालयों के साथ- साथ चिकित्सा महाविद्यालय, अभियांत्रिकी महाविद्यालय, पॉलीटेक्निक संस्थाएं तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाएं हैं।
  • तमिलनाडु में 21 विश्वविद्यालय हैं, जिनमें- चेन्नई में मद्रास विश्वविद्यालय; अन्ना विश्वविद्यालय; डॉ. अंबेडकर विधि विश्वविद्यालय; चिदंबरम में अन्नामलाई विश्वविद्यालय; कोयंबत्तुर में भरथियार विश्वविद्यालय, तिरुचिराप्पल्ली में भारतीदसन विश्वविद्यालय; मदुरै में मदुरै कामराज विश्वविद्यालय; कोडैकनाल में मदर टेरेसा वीनस विश्वविद्यालय; सेलम में पेरियार विश्वविद्यालय और तंजावूर में तमिल विश्वविद्यालय शामिल हैं।
  • चेन्नई स्थित दक्षिण भारत हिदीं प्रचार सभा (1918) और गांधीग्राम स्थित गांधीग्राम रूरल इंस्टिट्यूट (1956) राष्ट्रीय महत्त्व के संस्थान हैं, जो क्रमश: हिन्दी भाषा और महात्मा गांधी की ग्रामीण उच्च शिक्षा की अवधारणा को लोकप्रिय बनाने में लगे हुए हैं।
  • विश्वविद्यालयीय स्तर पर अंग्रेज़ी की जगह तमिल को शिक्षा का माध्यम बनाने के तीव्र प्रयास हो रहे हैं।

शिक्षण संस्थान

  • अलगप्‍पा विश्‍वविद्यालय
  • अमृता विश्‍व विद्यापीठ (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • अन्‍ना विश्‍वविद्यालय
  • अन्‍नामलाई विश्‍वविद्यालय
  • अवीनाशिलिंगम गृह विज्ञान एवं उच्‍च शिक्षा महिला संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • भरतियार विश्‍वविद्यालय
  • भारतीदासन विश्‍वविद्यालय
  • चेन्‍नई मेथमेटिकल इंस्‍टीट्यूट (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • दक्षिण भारत हिन्‍दी प्रभार सभा
  • गांधी ग्राम ग्रामीण संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • हिन्‍दुस्‍तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्‍थान (एचआईटीएस) (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान मद्रास
  • करुणा प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • मदुरई कामराज विश्‍वविद्यालय
  • मनोनमनियम सुंदरनार विश्‍वविद्यालय
  • चिकित्‍सा महाविद्यालय एवं पाठ्यक्रम
  • मदर टेरेसा महिला विश्‍वविद्यालय
  • राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान
  • पेरियार विश्‍वविद्यालय
  • सत्‍यबामा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • षनमुघा आर्टस, साइंस टेक्‍नोलॉजी एंड रिसर्च अकादमी (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • श्री चन्‍द्रशेखर सरस्‍वती विश्‍व महाविद्यालय (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • श्री राम चन्‍द्र चिकित्‍सा महाविद्यालय एवं अनुसंधान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • आस. आर. एम. विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय)
  • तमिलनाडु शिक्षक शिक्षा विश्वविद्यालय
  • तमिल यूनिवर्सिटी, तंजौर
  • तमिल वर्चुअल यूनिवर्सिटी
  • तमिलनाडु कृषि विश्‍वविद्यालय
  • तमिलनाडु डॉ. एमजीआर चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय
  • तमिलनाडु डॉ. अम्‍बेडकर विधि विश्‍वविद्यालय
  • तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी
  • तमिलनाडु फिजिकल एजुकेशन एण्‍ड स्‍पोर्टस यूनिवर्सिट
  • तमिलनाडु शालीहोत्री एवं पशु विज्ञान विश्‍वविद्यालय
  • थिरूवेलुवर विश्‍वविद्यालय
  • मद्रास विश्‍वविद्यालय
  • वेल्‍लोर प्रौद्योगिकी संस्‍थान विश्‍वविद्यालय (मानद विश्‍वविद्यालय)


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख