महाराष्ट्र में शिक्षा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

हाल के दशकों में इस महाराष्ट्र ने शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति की है। अब साक्षरता दर (2001 जनगणना) 77.27 प्रतिशत है, स्त्री साक्षरता दर 67.51 प्रतिशत, पुरुष 86.27 प्रतिशत है। बीच में पढ़ाई छोड़कर चले जाने वालों के ऊंचे प्रतिशत, स्थान की कमी, अपर्याप्त पुस्तकालय और सहयोगी उपकरणों के अभाव के बावजूद प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा तथा शिक्षक प्रशिक्षण के क्षेत्र में विकास हुआ है। यहाँ के शैक्षणिक संस्थानों में मुंबई विश्वविद्यालय, नागपुर विश्वविद्यालय, पुणे विश्वविद्यालय, शिवाजी विश्वविद्यालय (कोल्हापुर), एस. एन. डी. टी. महिला विश्वविद्यालय (मुंबई), उत्तरी महाराष्ट्र विश्वविद्यालय (जलगाँव), अमरावती विश्वविद्यालय, भारत विद्यापीठ (पुणे), केन्द्रीय मत्स्य पालन संस्थान (मुंबई), द्क्कन कॉलेज पोस्ट ग्रेजुएट ऐंड रिसर्च इंस्टिट्यूट (पुणे), डाक्टर पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (अकोला), गोखले इंस्टिट्यूट ऑफ़ पॉलिटिक्स ऐंड इकोनॉमिक्स (पुणे), इंदिरा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ़ डेवलपमेंट रिसर्च, इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट फ़ॉर पापुलेशन साइंसेज़ (मुंबई), टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ़ सोशल साइंसज़, कवि गुरु कालिदास संस्कृत विश्वविद्यालयम् (रामटेक), कोंकण कृषि विद्यापीठ (दापोली), महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिन्दी विश्वविद्यालय (वर्धा), महात्मा गांधी फुले विद्यापीठ (राहुड़ी) और यशवंतराव चव्हाण महाराष्ट्र विश्वविद्यालय (नासिक) शामिल हैं।

मुंबई में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी भी है। इंजीनियरिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक और औद्योगिक संस्थान तकनीकी स्कूल न हो। शिक्षा तथा प्रशिक्षण की निगरानी और प्रायोजन के लिए शिक्षा, उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा निदेशालय हैं। महाराष्ट्र में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित कुछ अग्रणी अनुसंधान संस्थान भी हैं। ये संस्थान जल तथा विद्युत, उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान, रसायन विज्ञान, पर्यावरण अभियांत्रिकी, परमाणु अनुसंधान, वस्त्र अनुसंधान, मृदा सर्वेक्षण और भू- उपयोग नियोजन से संबंध रखते हैं। ये मुख्यत: मुंबई, पुणे और नागपुर में स्थित हैं। इनके अलावा सार्वजनिक प्रबंधन के तहत 60 से अधिक संस्थान हैं, जो मानविकी और विज्ञान में शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं। इनमें से कुछ संस्थान, जैसे भंडारकर ओरिएंटल रिसर्च इंस्टिट्यूट और दक्कन कॉलेज को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली है। राज्य के शिक्षा कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण सहयोग प्रतिरक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित शिक्षण और प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों से मिलता है। पुणे के पास खड़कवासला में स्थित नेशनल डिफ़ेंस अकैडमी एक महत्त्वपूर्ण संस्थान है, जो सशस्त्र सेनाओं को अधिकारी उपलब्ध कराने के लिए कैडेटों को प्रशिक्षण देता है। कॉलेज ऑफ़ मिलिट्री इंजीनियरिंग (खड़कवासला), आर्म्ड फ़ोर्सेस मेडिकल कॉलेज (पुणे), नर्सों के प्रशिक्षण, नौसैनिक अभियांत्रिकी और शारीरिक शिक्षा के संस्थान भी हैं। सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय कैडिट कोर, सैनिक प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं। विस्फोटक, शस्त्र प्रौद्योगिकी, वाहन अनुसंधान के विकास एवं शोध के लिए संस्थान और समुद्री, रासायनिक तथा धात्विक प्रयोगशालाएं भी हैं।

शिक्षण संस्थान
  • अमरावती विश्‍वविद्यालय,
  • भारतीय विद्यापीठ (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • केन्‍द्रीय मत्स्यिकी शिक्षा संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • दत्ता मेघे चिकित्‍सा विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • डेकन कॉलेज पोस्‍ट ग्रेजुएट एण्‍ड रिसर्च इंस्‍टीट्यूट (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • डॉ. बाबा साहेब अम्‍बेडकर मराठवाड़ा विश्‍वविद्यालय,
  • डॉ. बाबा साहेब अम्‍बेडकर प्रौद्योगिकी विश्‍वविद्यालय,
  • डॉ. बालासाहेब सावंत कोंकन कृषि विद्यापीठ,
  • डॉ. डी वाई पाटिल विद्यापीठ (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • डॉ. पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ,
  • गोखले राजनीतिक एवं अर्थशास्‍त्र (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • होमी भाभा राष्‍ट्रीय संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • भारतीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान, मुम्‍बई,
  • इंदिरा गांधी अनुसंधान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • युद्धसामग्री प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • रसायन प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • अंतरराष्‍ट्रीय जन संख्‍या विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • कवि कुलगुरु कालीदास संस्‍कृत विश्‍वविद्यालय,
  • महाराष्‍ट्र पशु एवं मत्स्यिकी विज्ञान विश्‍वविद्यालय,
  • महाराष्‍ट्र स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान विश्‍वविद्यालय,
  • महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिन्‍दी विश्‍वविद्यालय,
  • महात्‍मा फूले कृषि विद्यापीठ,
  • मराठवाड़ा कृषि विद्यापीठ,
  • एमजीएम स्‍वास्‍थ्‍य विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • नागपुर विश्‍वविद्यालय,
  • नरसी मोंजी प्रबंध अध्‍ययन संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • उत्तर महाराष्‍ट्र विश्‍वविद्यालय,
  • पद्मश्री डॉ. डीवाई पाटिल विद्यापीठ (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • प्रवर आयुर्विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • शिवाजी विश्‍वविद्यालय,
  • एस एन डी टी महिला विश्‍वविद्यालय,
  • स्‍वामी रामानंद तीरथ मराठवाड़ा विश्‍वविद्यालय,
  • सिम्‍बायोसिस अंतरराष्‍ट्रीय शिक्षा केन्‍द्र (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • सिम्‍बायोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • टाटा मूलभूत अनुसंधान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • टाटा समाज विज्ञान संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • मुम्‍बई विश्‍वविद्यालय,
  • पुणे विश्‍वविद्यालय,
  • विश्‍वेश्‍वरैय्या राष्‍ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्‍थान (मानद विश्‍वविद्यालय),
  • यशवंत राव चवन महाराष्‍ट्र मुक्‍त विश्‍वविद्यालय।



पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख