फ़रायजी विद्रोह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(फरायजी विद्रोह से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
  • फ़रायजी विद्रोह की शुरुआत 1838 ई. में हुई थी।
  • बंगाल के फ़रीदपुर का यह सम्प्रदाय 'शरीयतुल्ला' द्वारा अनेमोदित विचारों से प्रभावित था।
  • ये लोग सामाजिक, राजनीतिक तथा धार्मिक परिवर्तन का प्रतिपादन करते थे।
  • शरीयतुल्ला के पुत्र 'दादूमियाँ' के नेतृत्व में अंग्रेज़ों के विरुद्ध इस विद्रोह की योजना बनाई गई।
  • साथ ही ज़मींदारों के अत्याचार के विरुद्ध भी इस विद्रोह को अंजाम दिया गया था।
  • यह विद्रोह 1838 ई. से 1857 ई. तक चलता रहा।
  • कालान्तर में इस सम्प्रदाय के अनेक समर्थक 'वहाबी आंदोलन' में सम्मिलित हो गये।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख