विश्व कप फ़ुटबॉल 1974

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(फ़ीफ़ा विश्व कप 1974 से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विश्व कप फ़ुटबॉल 1974
विश्व कप फ़ुटबॉल 1974
विश्व कप फ़ुटबॉल 1974
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। दसवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल वर्ष 1974 में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी पश्चिम जर्मनी ने की थी।
वर्ष 1974
तिथि 13 जून से 7 जुलाई
कुल देश 16
कुल मैच 38
कुल गोल 97
दर्शक 1,865,762
अन्य जानकारी पश्चिम जर्मनी की टीम ने हॉलैंड को 2-1 से हराकर और दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीतने में सफलता पायी।
अद्यतन‎

विश्व कप फ़ुटबॉल 1974 अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप 1974 (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup 1974) वर्ष 1974 में विश्व कप की मेज़बानी पश्चिम जर्मनी को मिली। इस विश्व कप के दौरान फ़ुटबॉल की दुनिया में ब्राज़ील का वर्चस्व टूटा। फ़ुटबॉल के इस महासंग्राम का आयोजन 13 जून से 7 जुलाई तक हुआ, जिसमें 38 मैच आयोजित हुए। इसमें 16 देश की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें जर्मनी ने हालैंड को हराकर दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीतने में सफलता पायी।[1]

इस समय दुनिया में यूरोपीय फ़ुटबॉल का दबदबा चल रहा था। हॉलैंड और पश्चिम जर्मनी के सितारे बुलंद थे और दोनों ने इस विश्व कप में इसका प्रदर्शन भी किया। हॉलैंड की टीम आक्रामक फ़ुटबॉल खेल रही थी और पश्चिम जर्मनी की रणनीति रक्षात्मक खेल की थी। ब्राज़ील ने यूरोपीय फ़ुटबॉल की भद्दी नक़ल की कोशिश तो की, लेकिन वे इसमें सफल नहीं हो पाये। पेले नहीं खेल रहे थे लेकिन ब्राज़ील की टीम दूसरे दौर में पहुँचने में सफल रही। हॉलैंड अपने ग्रुप से आसानी से क्वालीफ़ाई कर गया लेकिन पश्चिम जर्मनी के लिये यह आसान नहीं रहा। पूर्वी जर्मनी के हाथों उसे हार मिली, तो चिली और ऑस्ट्रेलिया को हराने में उसे काफ़ी मशक्क़त करनी पड़ी। पहले दौर से बाहर होने वाली बड़ी टीम इटली थी। जिसे हेती को हराने में भी पसीना बहाना पड़ा और पोलैंड से हारकर तो टीम बाहर ही हो गई। दूसरे दौर में हंगरी का खेल देखते ही बनता था। हंगरी ने अर्जेंटीना को 4-0 से बड़े अंतर से मात दी। पूर्वी जर्मनी को भी हंगरी ने हराया और फिर ब्राज़ील को भी हराकर अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा।

फ़ाइनल

अन्य ग्रुप में पश्चिम जर्मनी और पोलैंड ने स्वीडन और यूगोस्लाविया की चुनौती समाप्त की। अब आख़िरी ग्रुप मैच में यह फ़ैसला होना था कि हॉलैंड का फ़ाइनल में किससे मुक़ाबला होगा। फ़्रैंकफ़र्ट में हुए इस मैच में पोलैंड ने शानदार खेल का प्रदर्शन तो किया लेकिन घरेलू मैदान पर आख़िरकार पश्चिम जर्मनी की चली और पोलैंड को हार का सामना पड़ा। हॉलैंड और पश्चिमी जर्मनी के बीच 'ऐतिहासिक दुश्मनी' को देखते हुए इस फ़ाइनल के प्रति लोगों का ज़बरदस्त आकर्षण था। फ़ाइनल में हॉलैंड ने शुरुआत अच्छी की लेकिन बेकेनबॉवर वाली जर्मन टीम के आगे उसकी नहीं चली। आख़िरकार पश्चिम जर्मनी की टीम 2-1 से जीत गई और दूसरी बार विश्व कप का ख़िताब जीतने में सफलता पायी।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. विश्व कप फ़ुटबॉल (हिन्दी) bbc.com। अभिगमन तिथि: 5 अगस्त, 2016।

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख