राम सुंदर दास (अंग्रेज़ी: Ram Sundar Das, जन्म- 9 जनवरी, 1921, ज़िला सारण, बिहार; मृत्यु- 6 मार्च, 2015, पटना, बिहार) भारतीय राजनीतिज्ञ थे। वह राजनीतिक दल 'जनता पार्टी' से जुड़े हुए थे। राम सुंदर दास 21 अप्रॅल 1979 से 17 फ़रवरी 1980 तक बिहार के मुख्यमंत्री रहे।
- राम सुंदर दास का जन्म सारण ज़िले के गंगाजल गांव में हुआ था।
- सन 1945 में राम सुंदर दास ने पढ़ाई छोड़ दी और आजादी की लड़ाई में कूद गए।
- वह 1979 से 1980 तब बिहार के मुख्यमंत्री रहे। वह उस वक्त बिहार में जनता पार्टी के मुखिया थे।
- साल 2009 के लोकसभा चुनाव में राम सुंदर दास ने बिहार के दिग्गज रामविलास पासवान को हाजीपुर (सुरक्षित सीट) से हराया था, लेकिन इसके बाद के लोकसभा चुनाव में उन्हें रामविलास पासवान के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
टीका टिप्पणी और संदर्भ
संबंधित लेख