विश्व कप फ़ुटबॉल 1990
| |
विवरण | 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। चौदहवाँ विश्व कप फ़ुटबॉल वर्ष 1990 में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी इटली ने की थी। |
वर्ष | 1990 |
तिथि | 8 जून से 8 जुलाई |
कुल देश | 24 |
कुल मैच | 52 |
कुल गोल | 115 |
दर्शक | 2,516,215 |
अन्य जानकारी | इटली में हुए विश्व कप को काफ़ी धीमा विश्व कप माना जाता है। इस विश्व कप में अर्जेंटीना ने तीसरी बार फ़ुटबॉल विश्व कप जीत कर ब्राज़ील की बराबरी कर ली। |
अद्यतन | 14:16, 7 अगस्त 2016 (IST)
|
विश्व कप फ़ुटबॉल 1990 अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप 1990 (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup 1990) वर्ष 1990 में विश्व कप की मेज़बानी इटली ने की थी। इटली में हुए विश्व कप को काफ़ी धीमा विश्व कप माना जाता है। इस विश्व कप का आयोजन 8 जून से 8 जुलाई तक चला, जिसमें अर्जेंटीना ने जर्मनी को हराकर जीत हासिल की थी।
एकीकरण के बाद पश्चिम जर्मनी और पूर्वी जर्मनी की टीम अब जर्मनी के नाम से विश्व कप में उतरी. जर्मनी, हॉलैंड, अर्जेंटीना और ब्राज़ील को ख़िताब का तगड़ा दावेदार माना जा रहा था। जर्मनी ने विश्व कप का ख़िताब तीसरी बार जीत लिया। लेकिन कैमरून और उसके खिलाड़ी रोजर मिल्ला इस प्रतियोगिता के स्टार साबित हुए। इस विश्व कप की शुरुआत ही एक बड़े उलटफेर के साथ हुई।[1]
क्वार्टर फ़ाइनल
कैमरून ने पिछली चैम्पियन अर्जेंटीना की टीम को 1-0 से हरा कर शुरुआत की। आगे भी कैमरून ने सबको आश्चर्यचकित करते हुए क्वार्टर फ़ाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फ़ाइनल तक पहुँचने वाली कैमरून की टीम पहली अफ़्रीक़ी टीम बनी। क्वार्टर फ़ाइनल में कैमरून की टीम इंग्लैंड से संघर्ष करते हुए हारी। अतिरिक्त समय में इंग्लैंड ने कैमरून को 3-2 से पराजित किया। रिटायरमेंट छोड़कर वापस आने वाले 38 वर्षीय रोजर मिल्ला रातों-रात अंतरराष्ट्रीय स्टार हो गए। अर्जेंटीना की टीम ने हार से उबरते हुए फ़ाइनल में जगह बनाई। क्वार्टर फ़ाइनल में अर्जेंटीना ने ब्राज़ील को हराया।
सेमी फ़ाइनल
सेमी फ़ाइनल में अर्जेंटीना ने मेज़बान इटली को हराया। अर्जेंटीना की टीम प्रतियोगिता में पहली ऐसी टीम बनी, जिसने मेज़बान इटली के ख़िलाफ़ गोल दाग़ा। अर्जेंटीना और इटली का मैच 1-1 से बराबर रहा और फिर फ़ैसला पेनल्टी शूट आउट में अर्जेंटीना के हक़ में गया। दूसरे सेमी फ़ाइनल में जर्मनी का मुक़ाबला था इंग्लैंड की टीम से, मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा और पेनल्टी शूट आउट में इंग्लैंड की टीम जर्मनी से 4-3 से हार गई।
फ़ाइनल
फ़ाइनल में जर्मनी और अर्जेंटीना की टीमें आमने-सामने थी। प्रतियोगिता के बाक़ी मैचों की तरह फ़ाइनल मैच भी नीरस ही रहा, दोनों टीमों ने बड़ा ही रक्षात्मक खेल खेला और फ़ाइनल देखने के लिए जुटे लोगों का मज़ा किरकिरा किया। मैच ख़त्म होने से पाँच मिनट पहले जर्मनी ने गोल करके विश्व कप पर तीसरी बार क़ब्ज़ा किया और ब्राज़ील की बराबरी की।
|
|
|
|
|
टीका टिप्पणी और संदर्भ
- ↑ विश्व कप फ़ुटबॉल (हिन्दी) bbc.com। अभिगमन तिथि: 7 अगस्त, 2016।