श्यामानन्द

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(श्यामानंद से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

श्यामानन्द भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन रहने वाले एक संत थे। इन्होंने चैतन्य महाप्रभु के शिष्य जीव गोस्वामी के यहाँ अध्ययन किया था। जीव गोस्वामी ने ही इनका नाम श्यामानन्द रखा था।

  • श्यामानन्द का जन्म चैत्र शुक्ल 15, संवत 1590 को उड़ीसा के धारेंदा ग्राम में हुआ था। *इनका मूल नाम दुखी कृष्णदास था तथा ये सद्गोप थे।
  • इनके पिता का नाम कृष्णमंडल तथा माता का दूरिका दासी था।
  • जन्म के अनंतर श्यामानन्द सुवर्णरेखा नदी के तटस्थ अंबुया ग्राम में आ बसे थे। यहीं इन्होंने शिक्षा प्राप्त की।
  • श्रीहृदयानंद से दीक्षा लेकर यात्रा करते हुए ये वृंदावन पहुँचे। यहाँ जीव गोस्वामी के यहाँ अध्ययन किया। जीव गोस्वामी ने इन्हें दीक्षा देकर श्यामानंद नाम रखा।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख