श्रोस-2 उपग्रह

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

श्रोस-2 उपग्रह एएसएलवी के द्वितीय विकासात्मक स्थल में 13 जुलाई, 1988 को शार केन्द्र, श्रीहरिकोटा, भारत से ऑनबोर्ड प्रमोचित किया गया। लेकिन वह कक्षा तक पहुँच नहीं सका।


मिशन प्रायोगिक
भार 150 कि.ग्रा.
ऑनबोर्ड पॉवर 90 वॉट्स
संचार एस-बैंड और वीएचएफ़
स्थिरीकरण संवेग चक्र और चुंबकीय आघूर्णक सहित स्थिरीकृत तीन अक्षीय पिंड (अभिनत संवेग)
नोदन प्रणाली एकल नोदक (हाइड्राज़ीन आधारित) अभिक्रिया नियंत्रण प्रणाली
नीतभार गामा किरण स्फोट (जीआरबी) नीतभार और एकल नीतभार

डीएलआर, जर्मनी द्वारा निर्मित ऑकुलार इलेक्ट्रो ऑप्‍टिक स्टीरियो स्कैनर (एमईओएसएस)

प्रमोचन दिनांक 13 जुलाई, 1988
प्रमोचन दिनांक शार केंद्र, श्रीहरिकोटा, भारत
प्रमोचन यान संवर्धित उपग्रह प्रमोचन यान (एएसएलवी))
कक्षा पहुँच नहीं सका


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख