समतापमण्डल

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(समतापमंडल से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

समतापमण्डल (अंग्रेज़ी:Stratosphere) पृथ्वी के वायुमण्डल में क्षोभमण्डल के ऊपर दूसरी परत को कहते हैं।

  • समतापमण्डल क्षोभमण्डल के ऊपर औसत 50 कि.मी. की ऊंचाई पर पाया जाता है। इसकी मोटाई भूमध्य रेखा पर कम तथा ध्रुवों पर अधिक होती हैं।
  • इस मण्डल में 20 से 35 कि.मी. के बीच ओजोन परत की सघनता काफ़ी अधिक है, इसलिए इस क्षेत्र को 'ओजोन मंडल' भी कहा जाता है।
  • ओज़ोन गैस सौर्यिक विकिरण की हानिकारक पराबैंगनी किरणों को सोख लेती है और उन्हें भूतल तक नहीं पहुंचने देती है तथा पृथ्वी को अधिक गर्म होने से बचाती हैं।
  • समतापमण्डल में तापमान स्थिर रहता है तथा इसके बाद ऊंचाई के साथ बढ़ता जाता है। यह मण्डल बादल तथा मौसम संबंधी घटनाओं से मुक्त रहता है।
  • इस मण्डल के निचले भाग में जेट वायुयान के उड़ान भरने के लिए आदर्श दशाएं हैं।
  • इसकी ऊपरी सीमा को 'स्ट्रैटोपाज' कहते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख