ए. ए. कृष्णस्वामि अय्यंगार

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(A. A. Krishnaswami Ayyangar से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

ए. ए. कृष्णस्वामि अय्यंगार (अंग्रेज़ी: A. A. Krishnaswami Ayyangar, जन्म- 1892; मृत्यु- 1953) भारत के गणितज्ञ थे। उन्होंने पचैयप्पा कॉलेज से 18 साल की उम्र में ही गणित में एम.ए. कर लिया था।[1]

  • एम.ए. की डिग्री प्राप्त करने के बाद ए. ए. कृष्णस्वामि अय्यंगार ने उसी कॉलेज में गणित पढ़ाना शुरू किया।
  • सन 1918 में वे मैसूर विश्वविद्यालय के गणित विभाग में शामिल हो गए और 1947 में वहां से सेवानिवृत्त हुए।
  • जून 1953 में ए. ए. कृष्णस्वामि अय्यंगार का निधन हो गया।
  • ए. ए. कृष्णस्वामि अय्यंगार प्रसिद्ध कन्नड़ कवि ए. के. रामानुजन के पिता थे।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. University of Mysore faculty (अंग्रेज़ी) m.famousfix.com। अभिगमन तिथि: 01 जनवरी, 2022।

संबंधित लेख