पूर्णहृदरोध

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Cardiac Arrest से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

पूर्णहृदरोध (अंग्रेज़ी: Cardiac Arrest) अचानक उत्पन्न होने वाली जटिल समस्या है, जो सही समय पर इलाज न मिलने से असामयिक मौत का कारण बन सकती है। इसमें अचानक दिल की धड़कन रुक जाती है यानि सडन कार्डिक अरेस्ट (Sudden Cardiac arrest)।

  • यह समस्या हृदयघात से भिन्न होती है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक इनबैलेंस की वजह से दिल धड़कना बंद कर देता है। दिल का सही तरह से काम ना करना अनियमित दिल की धड़कन (Arrhythmia) का कारण बन सकता है, जिसमें व्यक्ति भावशून्य हो जाता है।
  • इसमें व्यक्ति सांस नहीं ले पाता है और हांफने लगता है।
  • इस स्थिति में आप इमरजेंसी कॉल कर सकते हैं या सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससाइटेशन) यानि मुंह से सांस देना या छाती को थपथपाना शुरू कर सकते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

अचानक दिल की धड़कन रुकने के संकेत और बचाव के उपाय

संबंधित लेख