रंजना लिपि

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Ranjana script से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रंजना लिपि (अंग्रेज़ी: Ranjana script) 11वीं शती में ब्राह्मी से व्युत्पन्न एक लिपि है।

  • यह लिपि मुख्यतः नेपाली भाषा लिखने के लिए प्रयुक्त होती है किन्तु भारत, तिब्बत, चीन, मंगोलिया और जापान के मठों में भी इसका प्रयोग किया जाता है।
  • यह प्रायः बाएँ से दाएँ लिखी जाती है, किन्तु 'कूटाक्षर प्रारूप' के लिये ऊपर से नीचे लिखी जाती है।
  • रंजना लिपि मानक नेपाली की कैलिग्राफिक लिपि मानी जाती है।
पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख