बालाशोवरी वल्लभानेनी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(Vallabhaneni Balasouri से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
बालाशोवरी वल्लभानेनी
बालाशोवरी वल्लभानेनी
बालाशोवरी वल्लभानेनी
पूरा नाम बालाशोवरी वल्लभानेनी
जन्म 18 सितम्बर, 1968
अभिभावक माता-

पिता-

संतान पुत्र- 3
नागरिकता भारतीय
प्रसिद्धि राजनीतिज्ञ
पार्टी वाई. एस. आर. कांग्रेस पार्टी
पद सदस्य, 17वीं लोकसभा- मई 2019
निर्वाचन क्षेत्र मछलीपट्टनम
व्यवसाय व्‍यापारी
अद्यतन‎

बालाशोवरी वल्लभानेनी (अंग्रेज़ी: Balasouri Vallabhaneni, जन्म- 18 सितम्बर, 1968) आंध्र प्रदेश के राजनीतिक दल वाई. एस. आर. कांग्रेस पार्टी के राजनीतिज्ञ हैं। वह सत्रहवीं लोकसभा के सदस्य हैं।

  • बालाशोवरी वल्लभानेनी 17वीं लोकसभा में मछलीपट्टनम संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं।
  • उन्होंने तेनाली निर्वाचन क्षेत्र से 14वीं लोकसभा में भी संसद सदस्य के रूप में कार्य किया था।
  • मछलीपट्टनम लोकसभा सीट से लोकसभा चुनाव, 2019 में वाई. एस. आर. कांग्रेस पार्टी के बालाशोवरी वल्लभानेनी ने टीडीपी के कोनाकल्ला नारायण राव को 60141 वोटों से हराया था।
  • मछलीपट्टनम, आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटें में एक अहम संसदीय क्षेत्र है। इस सीट पर टीडीपी का दबदबा रहा है। यहां से 2014 में सांसद बने थे तेलुगू देशम पार्टी के कोनाकल्ला नारायण राव। कोनाकल्ला राव दस सालों से इस लोकसभा सीट से सांसद रहे।
  • बालाशोवरी वल्लभानेनी ने एस. वी. कृष्णा रेड्डी द्वारा निर्देशित 2004 की फिल्म 'लेथा मानसुलु' का निर्माण भी किया था।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख