"सदस्य:रविन्द्र प्रसाद/6": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 63: पंक्ति 63:
-जल अपघटन
-जल अपघटन
-[[ऑक्सीकरण]]
-[[ऑक्सीकरण]]
+हाइड्रोजनीकरण
+[[हाइड्रोजनीकरण]]
-ओजोन अपघटन
-ओजोन अपघटन



10:19, 14 मई 2015 का अवतरण

1 नाभिकीय विकिरण से शरीर का कौन-सा अंग पहले प्रभावित होगा?

मस्तिष्क
फेफड़े
यकृत
अस्थिमज्जा

2 निम्न में से 'फाइलोरियोसिस' (फील पाँव) रोग का वाहक कौन है?

क्यूलेक्स
मादा एनाफेलिज
घरेलू मक्खी
पिस्सू

3 निम्न में से कौन-सा पादप हार्मोन बौने पौधों को लम्बा कर देता है तथा फूल बनने में भी मदद करता है?

ऑस्किन
जिबरेलिन
साइटोकाइनिन
ऑक्सिन

4 बाँस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है?

वृक्ष
घास
झाड़
अपतृण

5 मानव गुर्दे में बनने वाली पथरी प्राय: बनी होती है-

कैल्शियम ऑक्ज़लेट
सोडियम एसीटेट
मैग्नीशियम सल्फेट
कैल्शियम

6 ‘प्लास्टर ऑफ़ पेरिस’ (Plaster of Paris) का रासायनिक सूत्र क्या है?

CaSO4.5H20
2CaSO4.H2O
(CaSO4)2.2H2O
CaSO4.MgO

7 ठोस कपूर से वाष्प बनने की क्रिया को क्या कहते हैं?

वाष्पीकरण
हिमीकरण
पिघलना
ऊर्ध्वपातन

8 वनस्पति तेल से डालडा या वनस्पति घी बनाने में निम्नलिखित में से कौन-सी प्रक्रिया इस्तेमाल की जाती है?

जल अपघटन
ऑक्सीकरण
हाइड्रोजनीकरण
ओजोन अपघटन

9 हड्डियों एवं दाँतों में लगभग 50 प्रतिशत होता है-

कैल्शियम फॉस्फेट
कैल्शियम सिलिकेट
कैल्शियम कार्बोनेट
कैल्शियम फॉस्फोराइट

10 विद्युत हीटर की कुण्डली बनाने में किसका प्रयोग किया जाता है?

ताँबा
लोहा
चाँदी
नाइक्रोम

11 हीमोफीलिया रोग में-

हीमोलिसिस होता है।
लाल रुधिराणु चिपक जाते हैं।
रक्त का थक्का नहीं जमता है।
रक्त का थक्का जम जाता है।

12 द्रव अमोनिया की बोतलों को कुछ समय तक बर्फ में रखने के बाद खोला जाता है, क्योंकि द्रव अमोनिया-

ठण्डा न करने पर वायु के साथ विस्फोट करती है।
ठण्डा करने पर यह वाष्पित नहीं होती।
आँखों में आँसू ला देती है।
इसका वाष्प दाब अधिक होता है।

13 निम्नलिखित में से कौन-सा पादप हार्मोन बीजों को सुषुप्तावस्था में रखता है तथा पत्तियों के विलगन में मुख्य भूमिका निभाता है?

ऑक्सिन
जिबरेलिन
साइटोकाइनिन
एबसिसिक अम्ल

14 निम्न में से किस पेड़ से कुनैन प्राप्त की जाती है?

सिनकोना
यूकेलिप्टस
नीम
आम

15 डॉक्टरों की राय है कि गुर्दे एवं पित्ताशय की पथरी से पीड़ित व्यक्तियों को अधिक मात्रा में टमाटर, अण्डे, दूध और गोभी आदि नहीं लेना चाहिए, जिससे निम्नलिखित के क्रिस्टल न बन सकें-

ऑक्ज़ैलिक अम्ल
बेंजोइक अम्ल
थैलिक अम्ल
सिनैमिक अम्ल

16 जिप्सम’ (Gypsum) का रासायनिक सूत्र है-

2CaSO4.H2O
CaSO4.2H2O
CaSO4.5H2O
MgSO4.7H2O

17 'किण्वन' (Fermentation) का उदाहरण है-

ऐसीटिलीन का मेसीटिलीन में परिवर्तन।
फॉर्मल्डिहाइड का ट्राइऑक्सेन में परिवर्तन।
गन्ने के रस से शराब (Wine) का बनना।
ऐसीटल्डिहाइड का ऐल्डॉल में परिवर्तन।

18 मौसमी गुब्बारों में कौन-सी गैस भरी जाती है?

हीलियम
हाइड्रोजन
वायु
नाइट्रोजन

19 फॉस्फोरस के अपरूपों में कौन स्फुरदीप्ति का गुण प्रदर्शित करता है?

श्वेत फॉस्फोरस
काला फॉस्फोरस
लाल फॉस्फोरस
सिन्दूरी फॉस्फोरस

20 स्टेनलेस स्टील में निम्नलिखित में से कौन-से तत्त्व सम्मिलित होते हैं?

क्रोमियम, निकिल और लोहा
निकिल, लोहा और कार्बन
लोहा, कार्बन और ताँबा
लोहा, क्रोमियम और कार्बन

21 दो अलग समुदायों के बीच की दीवार या मध्यस्थल को क्या कहते हैं?

इकोटोन
बायोम
नाइक
लेंटिक जोन

22 फ़्लैश बल्बों में निम्न में से किसके वायुमण्डल में मैग्नीशियम का तार रखा जाता है?

नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
वायु
हाइड्रोजन

23 कोशिका विभाजन में मदद करने वाला पादप हार्मोन है-

एबसिसिक अम्ल
जिबरेलिन
साइटोकाइनिन
ऑक्सिन

24 मच्छर क्वाइल में प्रयोग होने वाला पाइरेथ्रिन किससे प्राप्त होता है?

कवक
एकबीजीय पौधे
कीट
जीवाणु

25 पौधों की कोशिकाओं में ऑक्ज़ैलिक अम्ल किस रूप में होता है?

सोडियम ऑक्ज़ैलेट
कैल्सियम ऑक्ज़ैलेट
जिंक ऑक्ज़ैलेट
पोटैशियम ऑक्ज़ैलेट

26 ‘क्विक लाइम’ (Quick Lime) का रासायनिक सूत्र क्या है?

CaO
Ca(OH)2
CaCO3
CaCl2

27 एथिलीन से पॉली-एथिलीन का बनना किस प्रकार की अभिक्रिया है?

संघनन
बहुलीकरण
वाष्पन
अपस्फोटन

28 वायुमण्डल में हाइड्रोजन क्यों नहीं पाई जाती है?

यह अति ज्वलनशील होती है।
यह सबसे हल्की होती है।
पौधे इसका अवशोषण कर लेते हैं।
यह तुरन्त ऑक्सीजन के साथ मिलकर जल बना देती है।

29 श्वेत फॉस्फोरस कास्टिक सोडा (NaOH) के गर्म तथा सांद्र विलयन से अभिक्रिया करके बनाता है-

फॉस्जीन
फॉस्फीन
फॉस्फोरिक अम्ल
फॉस्फोरस पेंटॉक्साइड

30 बर्तन बनाने में प्रयुक्त होने वाला जर्मन सिल्वर किसका एलॉय है?

कॉपर, सिल्वर और निकिल
कॉपर, जिंक और निकिल
कॉपर, जिंक और एल्युमिनियम
कॉपर, निकिल और एल्युमिनियम

31 अधिकतर जीव निम्न ताप पर सक्रिय रहते हैं-

10° C से 20° C
20° C से 60° C
0° C से 40° C
-5° C से 10° C

32 ‘नाइट्रोलियम’ उर्वरक है-

अमोनिया सल्फेट
कैल्शियम सायनामाइड व ग्रेफाइट का मिश्रण
कैल्शियम नाइट्रेट
यूरिया

33 निम्नलिखित में से कौन-सा फल पकाने वाला हार्मोन है?

जिबरेलिन
इथीलिन
साइटोकाइनिन
ऑक्सिन

34 हेरोइन किससे प्राप्त होती है?

सुपारी
कत्था
अफीम पोस्ता
तम्बाकू

35 मानव के गुर्दे में होने वाली ‘अश्मरी’ (पथरी) में ज़्यादातर होते हैं-

कैल्शियम ऑक्ज़ैलेट
मैग्नीशियम सल्फेट
सोडियम क्लोराइड
सोडियम फॉस्फेट

36 निम्नलिखित में से संगमरमर है-

CaCO3
CaSO4
MgCO3
CaHCO3

37 लकड़ी भंजक आसवन से प्राप्त होता है-

ऐसीटिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल
पायरोलिग्नियस अम्ल
फॉर्मिक अम्ल

38 यदि पृथ्वी के वायुमण्डल में कार्बन डाई-ऑक्साइड न हो, तो भूपृष्ठ का तापमान-

वायुमण्डल में ऑक्सीजन की मात्रा पर निर्भर करेगा।
वर्तमान से अधिक हो जायेगा।
वर्तमान से कम हो जायेगा।
वही रहेगा।

39 जिंक सल्फेट का आमतौर पर किस रूप में प्रयोग किया जाता है?

कवकनाशी
शाकनाशी
कृन्तकनाशी
गंधहारक

40 मानव अस्थि का मुख्य तत्त्व कौन-सा है?

कैल्शियम
फॉस्फोरस
आयरन
जिंक

41 स्वतन्त्र ऑक्सीजन किसके लिए विष का काम करती है?

ऑक्सीकृत जीवाणु
अनॉक्सीकृत जीवाणु
कवक
मेढ़क

42 ‘कसीस का तेल’ कहलाता है-

नाइट्रिक अम्ल
हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
एसीटिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल

43 'ऑक्सिन' (Auxins) होते हैं-

वृद्धि उत्प्रेरक
वृद्धि को नष्ट करने वाला
वृद्धि हार्मोन
वृद्धि संदमक

44 निम्नलिखित में से किस फ़सल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है?

गेहूँ
चावल
सरसों
कपास

45 निम्नलिखित कार्बनिक यौगिकों में से किसको सर्वप्रथम प्रयोगशाला में तैयार किया गया था?

मिथेन
एथिलीन
एथेन
यूरिया

46 विरजंक चूर्ण है-

CaOCl
CaOCl2
CaOCl3
CaOCl4

47 ऐसे कार्बनिक यौगिक जिनके अणु सूत्र समान होते हैं, परंतु संरचनात्मक सूत्र भिन्न-भिन्न होते हैं, क्या कहलाते हैं?

समस्थानिक
समभारिक
समावयवी
अपरूप

48 निम्नलिखित में से प्रमुख ग्रीन हाउस गैस कौन-सी है?

कार्बन डाइऑक्साइड
क्लोरोफ्लोरोकार्बन
कार्बन मोनोऑक्साइड
फ़्रिऑन

49 स्टील में कार्बन का प्रतिशत होता है-

0.1 से 1.5
1.5 से 3.0
3.0 से 4.0
4.0 से 6.0

50 पक्षियों की हड्डियों का पाउडर उर्वरक के रूप में काम में लाया जाता है, क्योंकि यह भरपूर होता है-

नाइट्रोजन से
फॉस्फोरस से
सोडियम से
पोटैशियम से

51 भारत में कृषि को कितने ‘एग्रो क्लाइमेटिक जोन्स’ (Agroclimatic Zones) में बाँटा गया है?

9
10
15
25

52 ‘ओलियम’ है-

अमोनिया का जलीय विलयन
नाइट्रिक अम्ल
एसीटिक अम्ल
सधूम्र सल्फ्यूरिक अम्ल

53 निम्न में से कौन-सा एक खरपतवार नाशक है?

N.A.A.
2, 4-D
A.B.A.
G.A.

54 चिलगोजा निम्न में से किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है?

चीड़
पाम
साइकस
देवदार

55 यूरिया का रासायनिक सूत्र होता है-

NH4Cl
NH2CONH4
NH2CONH2
NH3

56 समावयवी यौगिक किस गुण में भिन्नता प्रदर्शित करते हैं?

अणु सूत्र
संरचनात्मक सूत्र
रासायनिक गुण
उपरोक्त सभी

57 बैटरी में निम्न में से किस एक अम्ल का प्रयोग किया जाता है?

हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
हाइड्रोफ्लुओरिक अम्ल
सल्फ्यूरिक अम्ल
सल्फ्यूरस अम्ल

58 माचिस की तीली के सिरे पर निम्नलिखित में से क्या लगा होता है?

सरेस व काँच का पाउडर
एण्टिमनी ट्राइसल्फाइड
पोटैशियम क्लोरेट
उपरोक्त सभी

59 डोलोमाइट (Dolomite) का रासायनिक सूत्र क्या है?

CaCO3
CaSO4
MgCO3
CaCO3.MgCO3

60 जर्मन सिल्वर में निम्नलिखित में से कौन-सा तत्त्व नहीं होता है?

कॉपर
निकिल
सिल्वर
जिंक

61 श्वास में अधिक मात्रा में मैंगनीज़ चले जाने पर कौन-सा रोग हो सकता है?

पीलिया
न्यूमोनिया
एनीमिया
डिप्थीरिया

62 हाइड्रोक्लोरिक अम्ल किन तत्त्वों से बना है?

हाइड्रोजन, क्लोरीन
हाइड्रोजन, सल्फर
सल्फर, क्लोरीन
ऑक्सीजन, क्लोरीन

63 पादप वृद्धि अनुमापन के साथ किस भारतीय वैज्ञानिक का नाम जुड़ा है?

हरगोविंद खुराना
सी. वी. रमन
जे. सी. बोस
मेघनाथ साहा

64 फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाये जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं-

मृतोपजीवी
पराश्रयी
सहजीवी
प्रोटोपघटनी

65 निम्नलिखित में से किसे 'कार्बामाइड' के नाम से जाना जाता है?

कार्बोनेट
प्रोटीन
यूरिया
ग्लिसरीन

66 'हाइड्रोलिथ' (Hydrolith) का अणुसूत्र होता है-

CaH
CaH2
Ca(OH)2
CaCN2

67 निम्नलिखित में से कौन समावयवता प्रदर्शित करता है?

मिथेन
एथेन
प्रोपेन
ब्यूटेन

68 जल का शुद्धतम रूप निम्न में से कौन-सा है?

नल का जल
वर्षा का जल
भौम जल
आसुत जल

69 युद्ध में धुएँ का पर्दा बनाने के लिए निम्नलिखित में से किसका प्रयोग किया जाता है?

PH2
PH4
PCl3
PCl5

71 नाड़ी दर कहाँ से मापा जाता है?

शिरा
धमनी
त्वचा
तंत्रिका

72 बॉक्साइट से एल्युमिनियम का निष्कर्षण किस प्रकार करते हैं?

प्रभाजी आसवन द्वारा
विद्युत अपघटन द्वारा
ऊर्ध्वपातन द्वारा
वर्ण लेखन द्वारा

73 किस पादप हार्मोन के छिड़काव से अनिषेक फल प्राप्त किए जा सकते हैं?

ऑक्सिन
साइटोकाइनिन
जिबरेलिन
एबसिसिक एसिड

74 'हशीश' पौधे के किस भाग से मिलती है?

पत्तियों से
तनों से
पत्तियों और मादा पुष्पक्रम के नि:स्राव से
तने तथा नर पुष्पक्रम के नि:स्राव से

75 निम्न में से किस उर्वरक में सबसे अधिक नाइट्रोजन तत्त्व होता है?

यूरिया
अमोनियम नाइट्रेट
पोटैशियम नाइट्रेट
अमोनियम फॉस्फेट

76 कैल्शियम धातु के निष्कर्षण में कैल्शियम क्लोराइड में कैल्शियम फ्लोराइड मिलाया जाता है, क्योंकि-

वह द्रवणांक घटाता है।
वह जलशोषक कार्य करता है।
वह ऑक्सीकारक का कार्य करता है।
कैल्शियम क्लोराइड को विद्युत अपघट्य बनाता है।

77 नार्मल ब्यूटेन और आइसो ब्यूटेन हैं-

ऑप्टिक आइसोमर
चेन आइसोमर
पोजीशन आइसोमर
फ़ंक्शनल आइसोमर

78 गैस के गुब्बारों में हाइड्रोजन गैस की जगह हीलियम गैस का प्रयोग किया जाता है, क्योंकि वह-

हाइड्रोजन से हल्की होती है।
हाइड्रोजन से अधिक प्रचुरता में पाई जाती है।
अदहनशील है।
अधिक स्थायी है।

79 निम्न में से किस गैस को ‘प्राण वायु’ कहा जाता है?

हाइड्रोजन
नाइट्रोजन
ऑक्सीजन
कार्बन डाइऑक्साइड