"विश्व कप फ़ुटबॉल 1934": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
('वर्ष 1934 के विश्व कप फ़ुटबॉल की मेज़बानी इटली ने...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
No edit summary
पंक्ति 1: पंक्ति 1:
{{सूचना बक्सा संक्षिप्त परिचय
|चित्र=FIFA-World-Cup.jpg
|चित्र का नाम=फ़ीफ़ा विश्व कप
|विवरण='फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। दूसरा [[विश्व कप फ़ुटबॉल]] वर्ष [[1934]] में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी [[इटली]] ने की थी।
|शीर्षक 1=वर्ष
|पाठ 1=[[1934]]
|शीर्षक 2=तिथि
|पाठ 2=[[27 मई]] से [[10 जून]]
|शीर्षक 3=कुल देश
|पाठ 3=16
|शीर्षक 4=फ़ाइनल
|पाठ 4=[[इटली]] तथा चेकोस्लोवाकिया के मध्य।
|शीर्षक 5=कुल मैच
|पाठ 5=17
|शीर्षक 6=कुल गोल
|पाठ 6=70
|शीर्षक 7=
|पाठ 7=
|शीर्षक 8=
|पाठ 8=
|शीर्षक 9=
|पाठ 9=
|शीर्षक 10=
|पाठ 10=
|संबंधित लेख=
|अन्य जानकारी=यह पहला ऐसा विश्व कप था, जिसमें टीमों को हिस्सा लेने के लिए क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ा। मेज़बान [[इटली]] भी इसमें शामिल था। पहले राउंड से नॉक आउट स्टेज तक [[यूरोप]] की आठ टीमें पहुँचीं।
|बाहरी कड़ियाँ=
|अद्यतन=01:16 [[4 अगस्त]], 2016 (IST)
}}
वर्ष [[1934]] के [[विश्व कप फ़ुटबॉल]] की मेज़बानी [[इटली]] ने की थी। मेज़बानी की दौड़ में इटली और स्वीडन ही शामिल थे और मौक़ा मिला इटली को। इस विश्व कप में कुल मिलाकर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मैच चेकोस्लोवाकिया और इटली के बीच खेला गया। फ़ाइनल मैच 1-1 गोल से बराबर रहा था। बाद में फ़ाइनल अतिरिक्त समय में खेला गया, जहाँ इटली की टीम ने गोल करके ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया।
वर्ष [[1934]] के [[विश्व कप फ़ुटबॉल]] की मेज़बानी [[इटली]] ने की थी। मेज़बानी की दौड़ में इटली और स्वीडन ही शामिल थे और मौक़ा मिला इटली को। इस विश्व कप में कुल मिलाकर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मैच चेकोस्लोवाकिया और इटली के बीच खेला गया। फ़ाइनल मैच 1-1 गोल से बराबर रहा था। बाद में फ़ाइनल अतिरिक्त समय में खेला गया, जहाँ इटली की टीम ने गोल करके ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया।
==विवाद==
==विवाद==

07:47, 4 अगस्त 2016 का अवतरण

विश्व कप फ़ुटबॉल 1934
फ़ीफ़ा विश्व कप
फ़ीफ़ा विश्व कप
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। दूसरा विश्व कप फ़ुटबॉल वर्ष 1934 में खेला गया था, जिसकी मेज़बानी इटली ने की थी।
वर्ष 1934
तिथि 27 मई से 10 जून
कुल देश 16
फ़ाइनल इटली तथा चेकोस्लोवाकिया के मध्य।
कुल मैच 17
कुल गोल 70
अन्य जानकारी यह पहला ऐसा विश्व कप था, जिसमें टीमों को हिस्सा लेने के लिए क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ा। मेज़बान इटली भी इसमें शामिल था। पहले राउंड से नॉक आउट स्टेज तक यूरोप की आठ टीमें पहुँचीं।
अद्यतन‎ 01:16 4 अगस्त, 2016 (IST)

वर्ष 1934 के विश्व कप फ़ुटबॉल की मेज़बानी इटली ने की थी। मेज़बानी की दौड़ में इटली और स्वीडन ही शामिल थे और मौक़ा मिला इटली को। इस विश्व कप में कुल मिलाकर 16 टीमों ने हिस्सा लिया। फ़ाइनल मैच चेकोस्लोवाकिया और इटली के बीच खेला गया। फ़ाइनल मैच 1-1 गोल से बराबर रहा था। बाद में फ़ाइनल अतिरिक्त समय में खेला गया, जहाँ इटली की टीम ने गोल करके ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया।

विवाद

  • दूसरे विश्व कप फ़ुटबॉल की मेज़बानी इटली को मिली थी। फ़ीफ़ा के इस फ़ैसले पर आश्चर्य भी व्यक्त किया गया, क्योंकि उस समय इटली की बागडोर मुसोलिनी के हाथों में थी।
  • यहाँ तक कहा गया कि मुसोलिनी ने विश्व कप को अपने प्रचार-प्रसार के लिए इस्तेमाल किया। आरोप तो यहाँ तक लगाए जाते हैं कि इटली के मैचों में रेफ़री तक मुसोलिनी के कहने पर नियुक्त हुए।
  • यह भी कहा गया कि स्वीडन के जिस रेफ़री ने सेमी फ़ाइनल और फ़ाइनल मैच कराया था, उसने पहले मुसोलिनी से मुलाक़ात की थी।
  • कुछ रेफ़री ने तो इटली के पक्ष में इतने फ़ैसले दिए कि बाद में उनके देशों ने उन्हें हटा दिया।
  • विवादों की छाया में हुए इस विश्व कप में ऐसा पहली बार हुआ कि पिछली चैम्पियन टीम उरुग्वे ने प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लिया। उरुग्वे ने यह कहते हुए इटली आने से इनकार कर दिया कि पिछले विश्व कप में कम ही यूरोपीय देशों ने हिस्सा लिया था।

सम्मिलित देश

यह पहला ऐसा विश्व कप था, जिसमें टीमों को हिस्सा लेने के लिए क्वालीफ़ाइंग राउंड खेलना पड़ा। मेज़बान इटली भी इसमें शामिल था। कुल मिलाकर 16 टीमें इस प्रतियोगिता में खेलीं। इस विश्व कप में पहले राउंड से नॉक आउट स्टेज तक यूरोप की आठ टीमें पहुँचीं। ये टीमें थीं-

  1. ऑस्ट्रिया
  2. चेकोस्लोवाकिया
  3. जर्मनी
  4. हंगरी
  5. इटली
  6. स्पेन
  7. स्वीडन
  8. स्विट्ज़रलैंड

मैच

क्वार्टर फ़ाइनल

क्वार्टर फ़ाइनल में पहली बार ऐसा हुआ, जब मैच दोबारा खेला गया। इटली और स्पेन के बीच मैच अतिरिक्त समय तक खिंचा, लेकिन स्कोर रहा 1-1 गोल। मैच दोबारा खेला गया और इटली ने स्पेन को 1-0 से हरा दिया।

सेमी फ़ाइनल

सेमी फ़ाइनल में मेज़बान इटली ने ऑस्ट्रिया को 1-0 से हराकर फ़ाइनल में जगह बनाई। जबकि दूसरे सेमी फ़ाइनल में चेकोस्लोवाकिया ने जर्मनी को 3-1 से हराया।

विश्व कप का ख़िताब

इस दूसरे विश्व कप फ़ुटबॉल के फ़ाइनल मैच में 70 मिनट तक चेकोस्लोवाकिया की टीम 1-0 से आगे थी, लेकिन मैच ख़त्म होने से पहले किसी तरह इटली की टीम एक गोल करने में सफल हो गई। अब मैच 1-1 से बराबर हो गया था। इसके बाद फ़ाइनल अतिरिक्त समय में खेला गया, जहाँ इटली की टीम ने गोल करके ख़िताब पर क़ब्ज़ा कर लिया।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख