"विश्व कप फ़ुटबॉल 1930": अवतरणों में अंतर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
No edit summary
No edit summary
पंक्ति 28: पंक्ति 28:
|अद्यतन=01:00 [[4 अगस्त]], 2016 (IST)
|अद्यतन=01:00 [[4 अगस्त]], 2016 (IST)
}}
}}
'''विश्व कप फ़ुटबॉल 1930''' अथवा '''फ़ीफ़ा विश्व क्प 1930''' ([[अंग्रेज़ी]]: ''FIFA World Cup 1930'')
'''विश्व कप फ़ुटबॉल 1930''' अथवा '''फ़ीफ़ा विश्व कप 1930''' ([[अंग्रेज़ी]]: ''FIFA World Cup 1930'')


[[विश्व कप फ़ुटबॉल]] के इतिहास में वर्ष [[1930]] का काफ़ी महत्त्व है। यही वह [[वर्ष]] था, जब [[फ़ुटबॉल]] के प्रथम विश्व कप का आयोजन किया गया था। तब फ़ुटबॉल के इस विश्व कप की मेज़बानी का मौक़ा उरुग्वे को मिला था। उरुग्वे की टीम उस समय ओलंपिक चैम्पियन थी। यह विश्व कप [[13 जुलाई]] से [[30 जुलाई]] तक चला। इसमें 18 मैच खेले गए और कुल मिलाकर 70 गोल किये गए।
[[विश्व कप फ़ुटबॉल]] के इतिहास में वर्ष [[1930]] का काफ़ी महत्त्व है। यही वह [[वर्ष]] था, जब [[फ़ुटबॉल]] के प्रथम विश्व कप का आयोजन किया गया था। तब फ़ुटबॉल के इस विश्व कप की मेज़बानी का मौक़ा उरुग्वे को मिला था। उरुग्वे की टीम उस समय ओलंपिक चैम्पियन थी। यह विश्व कप [[13 जुलाई]] से [[30 जुलाई]] तक चला। इसमें 18 मैच खेले गए और कुल मिलाकर 70 गोल किये गए।

07:56, 4 अगस्त 2016 का अवतरण

विश्व कप फ़ुटबॉल 1930
फ़ीफ़ा विश्व कप
फ़ीफ़ा विश्व कप
विवरण 'फ़ीफ़ा विश्व कप' का आयोजन 'फ़ीफ़ा' (फ़ेडरेशन ऑफ़ इंटरनेशनल फ़ुटबॉल एसोसिएशन) द्वारा कराया जाता है। 1930 में पहला विश्व कप फ़ुटबॉल खेला गया था, जिसकी मेज़बानी उरुग्वे ने की थी।
वर्ष 1930
तिथि 13 जुलाई से 30 जुलाई
कुल देश 13
प्रथम मैच फ़्राँस और मैक्सिको के मध्य।
फ़ाइनल उरुग्वे और अर्जेन्टीना के मध्य।
कुल मैच 18
कुल गोल 70
अन्य जानकारी पहले विश्व कप फ़ुटबॉल का फ़ाइनल मैच क़रीब 93 हज़ार लोगों ने देखा। मैच के आधे समय तक अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी, लेकिन दूसरे हाफ़ में एक के बाद एक तीन गोल करके उरुग्वे ने 4-2 से जीत हासिल की।
अद्यतन‎ 01:00 4 अगस्त, 2016 (IST)

विश्व कप फ़ुटबॉल 1930 अथवा फ़ीफ़ा विश्व कप 1930 (अंग्रेज़ी: FIFA World Cup 1930)

विश्व कप फ़ुटबॉल के इतिहास में वर्ष 1930 का काफ़ी महत्त्व है। यही वह वर्ष था, जब फ़ुटबॉल के प्रथम विश्व कप का आयोजन किया गया था। तब फ़ुटबॉल के इस विश्व कप की मेज़बानी का मौक़ा उरुग्वे को मिला था। उरुग्वे की टीम उस समय ओलंपिक चैम्पियन थी। यह विश्व कप 13 जुलाई से 30 जुलाई तक चला। इसमें 18 मैच खेले गए और कुल मिलाकर 70 गोल किये गए।

सम्मिलित देश

यह पहला विश्व कप था, जिसमें देशों को बिना क्वालीफ़ाइंग राउंड खेले ही शामिल होने का न्यौता मिला था, लेकिन कई देशों ने आने-जाने में आने वाले भारी-भरकम ख़र्च को देखते हुए अपने को इस प्रतियोगिता से दूर रखा। फिर भी इस प्रतियोगिता में 13 देशों ने हिस्सा लिया, लेकिन यूरोप के सिर्फ़ चार देश ही प्रतियोगिता में खेलने आए। इस देशों में निम्न देश शामिल थे-

  1. फ़्राँस
  2. बेल्जियम
  3. यूगोस्लाविया
  4. रोमानिया

प्रथम मैच

तेरह टीमों को चार अलग-अलग ग्रुपों में रखा गया था। विश्व कप फ़ुटबॉल का पहला मैच 13 जुलाई, 1930 को फ़्राँस और मैक्सिको के बीच खेला गया। इस मैच को देखने के लिए कुछ हज़ार दर्शक ही मौजूद थे। जीत मिली फ़्राँस को, जिसने मैक्सिको को 4-1 से मात दी, लेकिन आख़िरकार युगोस्लाविया के अलावा कोई भी यूरोपीय टीम दूसरे चरण में नहीं पहुँच पाई।

विश्व कप का ख़िताब

1930 की विजेता उरुग्वे टीम

सेमी फ़ाइनल में उरुग्वे का मुक़ाबला यूगोस्लाविया से और अर्जेंटीना का मुक़ाबला अमरीका से हुआ। इस प्रतियोगिता में सेमी फ़ाइनल के पहले तक शानदार प्रदर्शन करने वाली यूगोस्लाविया की टीम सेमी फ़ाइनल में मेज़बान उरुग्वे से 1-6 से हार गई। जबकि अर्जेंटीना ने अमरीका को इतने ही अंतर से पराजित किया।


30 जुलाई को पहले विश्व कप का फ़ाइनल उरुग्वे और अर्जेंटीना के बीच खेला गया। मैच रोमांचक था और दोनों टीमों के बीच संघर्ष देखते ही बन रहा था। पहले फ़ाइनल को क़रीब 93 हज़ार लोगों ने देखा। मैच के आधे समय तक अर्जेंटीना की टीम 2-1 से आगे थी। लेकिन दूसरे हाफ़ में एक के बाद एक तीन गोल करके उरुग्वे ने 4-2 से जीत हासिल की और पहले विश्व कप का ख़िताब जीतने में कामयाबी हासिल की।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख