हस्त शिल्पकला संग्रहालय दिल्ली

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
हस्त शिल्पकला संग्रहालय, दिल्ली
  • दिल्ली एक आकर्षक पर्यटन स्थल है।
  • दिल्ली में हस्त शिल्पकला संग्रहालय प्रगति मैदान में स्थित दिल्ली का प्रमुख पर्यटक स्थल है।
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में भारत की समृद्ध हस्तशिल्प परंपरा को प्रदर्शित किया गया है।
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में देश के विभिन्‍न राज्‍यों की सांस्‍कृतिक झलक देखी जा सकती है।
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में देश के विभिन्न भागों से आए शिल्पकार अपनी कला का प्रदर्शन करते हैं।
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में देशभर से लाए गए दुर्लभ कला और हस्त शिल्प का विस्‍तृत संग्रह है।
गंगा देवी का भित्ति चित्र, हस्त शिल्पकला संग्रहालय, दिल्ली
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में आदिवासी और ग्रामीण शिल्प, कपड़ों आदि से संबंधित अलग-अलग दीर्घाएँ हैं।
  • हस्त शिल्पकला संग्रहालय में हस्त शिल्पकला की दुकान भी है।
  • शिल्पकारों से पूजा का सामान, गहने, शॉल और किताबें ख़रीदी जा सकती हैं।

समय


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

वीथिका

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख