सत ताल उत्तरकाशी

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
सत ताल, उत्तरकाशी

सत ताल का अर्थ है सात झीलें। यह उत्तरकाशी में स्थित है।

  • सत ताल नैनीताल से 21 किमी और धाराली से 2 किलोमीटर ऊपर हरसिल के पास स्थित है।
  • यह स्‍थान प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। 
  • ऐसी मान्यता है कि पहले यहाँ सात ताल हुआ करते थे पर अब दो ताल सूख गये हैं और अब मात्र पाँच ताल है जिनमें से तीन ताल को राम, सीता और लक्ष्मण के नाम से जाना जाता है।
  • सत तालकी लम्बाई 990 मीटर, चौड़ाई 315 मीटर और गहराई 150 मीटर है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख