गंज रोग में सिर के बाल उड़ जाते हैं। इस कारण खोपड़ी 'खल्वाट'[1] हो जाती है, जिसे 'गंज' कहते हैं।
गंजापन और बाल झड़ने के विभिन्न कारण हो सकते हैं।
इन कारणों में मानसिक कार्य अधिक करना, वंशानुगत रोग,[2] भोजन में विटामिन्स की कमी, वृद्धावस्था, रक्त में कोई ख़राबी, सिर में दाद और रूसी आदि का होना प्रमुख हैं।
इस रोग में कंघी या सिर की मालिश करते समय बाल टूटकर हाथ में आते हैं।
एक समय ऐसी अवस्था आ जाती है कि धीरे-धीरे सिर में बाल नहीं के बराबर रह जाते हैं।[3]