बेटी -किरण मिश्रा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
आदित्य चौधरी (वार्ता | योगदान) द्वारा परिवर्तित 05:02, 29 मई 2015 का अवतरण (Text replace - "अविभावक" to "अभिभावक")
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
यह लेख स्वतंत्र लेखन श्रेणी का लेख है। इस लेख में प्रयुक्त सामग्री, जैसे कि तथ्य, आँकड़े, विचार, चित्र आदि का, संपूर्ण उत्तरदायित्व इस लेख के लेखक/लेखकों का है भारतकोश का नहीं।
बेटी -किरण मिश्रा
डॉ. किरण मिश्रा
डॉ. किरण मिश्रा
पूरा नाम डॉ. किरण मिश्रा
जन्म 12 अक्टूबर, 1980
जन्म भूमि अंबिकापुर, छत्तीसगढ़
मुख्य रचनाएँ समाजशास्त्र: एक परिचय
भाषा हिन्दी
शिक्षा परास्नातक (समाजशास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि माटी साहित्य सम्मान (2013), सरस्वती सम्मान (2012), निरालाश्री पुरस्कार (2015) आदि
नागरिकता भारतीय
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
किरण मिश्रा की रचनाएँ

मेरे द्वारा इस सृष्टि में लाई गई
मेरी सबसे सुन्दर कविता
बूंद बूंद बहती है मेरे अन्दर मेरे बचपन जैसी
बड़ी मासूम अबोध है वो
और शैतान इतनी की
मेरे बचपन की ऊँगली पकड़ ले आती है न जाने कहां से
और फिर बना देती है उसे घोड़ा
कभी खेलती है उसके साथ साथ घर घर
अगले ही पल घर मैदान बनता है क्रिकेट का
जिसमे आउट होकर रूठ कर बदल लेती है खेल
करने लगती है गुड़िया की शादी
उसे पता नहीं
कल भी उसे खेल खेलने होंगे
जिन्हें वो बदल नहीं सकती
वहां होंगे भावनाओं को कुचलने के खेल
जिसे निशब्द भावहीन होकर उसे बार -बार खेलना होगा
और हर बार उसे ही आउट होना होगा...

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख