मेरे द्वारा इस सृष्टि में लाई गई
मेरी सबसे सुन्दर कविता
बूंद बूंद बहती है मेरे अन्दर मेरे बचपन जैसी
बड़ी मासूम अबोध है वो
और शैतान इतनी की
मेरे बचपन की ऊँगली पकड़ ले आती है न जाने कहां से
और फिर बना देती है उसे घोड़ा
कभी खेलती है उसके साथ साथ घर घर
अगले ही पल घर मैदान बनता है क्रिकेट का
जिसमे आउट होकर रूठ कर बदल लेती है खेल
करने लगती है गुड़िया की शादी
उसे पता नहीं
कल भी उसे खेल खेलने होंगे
जिन्हें वो बदल नहीं सकती
वहां होंगे भावनाओं को कुचलने के खेल
जिसे निशब्द भावहीन होकर उसे बार -बार खेलना होगा
और हर बार उसे ही आउट होना होगा...