भारत के राष्ट्रपति

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
राजेन्द्र प्रसाद सर्वपल्ली राधाकृष्णन डॉ. ज़ाकिर हुसैन वी.वी. गिरि फ़ख़रुद्दीन अली अहमद नीलम संजीव रेड्डी ज्ञानी ज़ैल सिंह रामस्वामी वेंकटरमण शंकरदयाल शर्मा के. आर. नारायणन अब्दुल कलाम प्रतिभा पाटिल प्रणब मुखर्जी रामनाथ कोविंद

भारत के राष्ट्रपति राष्ट्रप्रमुख और भारत के प्रथम नागरिक हैं, साथ ही भारतीय सशस्त्र सेनाओं के प्रमुख सेनापति भी हैं। राष्ट्रपति के पास पर्याप्त शक्ति होती है पर कुछ अपवादों के अलावा राष्ट्रपति के पद में निहित अधिकांश अधिकार वास्तव में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले मंत्रिपरिषद के द्वारा उपयोग किए जाते हैं। भारत के राष्ट्रपति नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में रहते हैं, जिसे रायसीना हिल के नाम से भी जाना जाता है। राष्ट्रपति अधिकतम दो कार्यकाल तक हीं पद पर रह सकते हैं। अब तक केवल पहले राष्ट्रपति डा. राजेंद्र प्रसाद ने हीं इस पद पर दो कार्यकाल पूरा कियें है। महामहिम प्रतिभा पाटिल भारत की 12वीं तथा इस पद को सुशोभित करने वाली पहली महिला राष्ट्रपति हैं। उन्होंने 25 जुलाई, 2007 को पद व गोपनीयता की शपथ ली थी।

राष्ट्रपतियों की सूची एवं कार्यकाल

क्रमांक नाम कार्यकाल चित्र
(1) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 26 जनवरी, 1950 से 13 मई, 1962 राजेन्द्र प्रसाद
(2) डॉ. राधाकृष्णन 13 मई, 1962 से 13 मई, 1967 सर्वपल्ली राधाकृष्णन
(3) डॉ. ज़ाकिर हुसैन 15 मई, 1967 से 3 मई, 1969 (कार्यकाल में ही मृत्यु) डॉ. ज़ाकिर हुसैन
(4) वाराहगिरि वेंकट गिरि 24 अगस्त, 1969 से 24 अगस्त, 1974 वी.वी. गिरि
(5) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद 24 अगस्त, 1974 से 11 फ़रवरी, 1977 (कार्यकाल में ही मृत्यु) फ़ख़रुद्दीन अली अहमद
(6) नीलम संजीव रेड्डी 25 जुलाई, 1977 से 25 जुलाई, 1982 नीलम संजीव रेड्डी
(7) ज्ञानी ज़ैल सिंह 25 जुलाई, 1982 से 25 जुलाई, 1987 ज्ञानी ज़ैल सिंह
(8) रामस्वामी वेंकटरमण 25 जुलाई, 1987 से 25 जुलाई, 1992 रामस्वामी वेंकटरमण
(9) डॉ. शंकर दयाल शर्मा 25 जुलाई, 1992 से 25 जुलाई, 1997 शंकरदयाल शर्मा
(10) के. आर. नारायणन 25 जुलाई, 1997 से 25 जुलाई, 2002 के. आर. नारायणन
(11) डॉ. ए॰ पी॰ जे॰ अब्दुल कलाम 25 जुलाई, 2002 से 25 जुलाई, 2007 अब्दुल कलाम
(12) प्रतिभा पाटिल 25 जुलाई, 2007 से 25 जुलाई, 2012 प्रतिभा पाटिल
(13) प्रणब मुखर्जी 25 जुलाई, 2012 से 25 जुलाई, 2017 प्रणब मुखर्जी
(14) रामनाथ कोविंद 25 जुलाई, 2017 से निरन्तर रामनाथ कोविंद

पुननिर्वाचन के लिए योग्यता

अनुच्छेद 57 के अनुसार भारत के राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए भी चुनाव में उम्मीदवार बन सकता है। वैसे संविधान में यह व्यवस्था नहीं की गयी है कि राष्ट्रपति पद पर पदस्थ व्यक्ति दूसरे कार्यकाल के लिए निर्वाचन में भाग ले सकता है या नहीं, लेकिन सामान्यत: यह परम्परा बन गयी है कि राष्ट्रपति पद के लिए कोई व्यक्ति एक ही बार निर्वाचित किया जाता है। इसका अपवाद राजेन्द्र प्रसाद रहे हैं, जो दो बार राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार थे। इसके अतिरिक्त दो राष्ट्रपति ज़ाकिर हुसैन तथा फ़खरुद्दीन अहमद, जो कार्यकाल के दौरान ही मर गये थे, के सिवाय सभी राष्ट्रपति अपने एक कार्यकाल के बाद दूसरी बार राष्ट्रपति के चुनाव में उम्मीदवार नहीं बने।

राष्ट्रपति पद का चुनाव तथा विजयी एवं द्वितीय स्थान प्राप्त उम्मीदवारों की सूची
क्र.सं. वर्ष निर्वाचित प्रत्याशी द्वितीय स्थान प्राप्त प्रत्याशी मत प्रतिशत
पहला 1952 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के. टी. शाह 83.80
दूसरा 1957 डॉ. राजेन्द्र प्रसाद एन. एन. दास 99.30
तीसरा 1962 डॉ. राधाकृष्णन सी. एच. राम 98.30
चौथा 1967 डॉ. ज़ाकिर हुसैन के. सुब्बाराव 56.20
पाँचवाँ 1969 वाराहगिरि वेंकट गिरि नीलम संजीव रेड्डी 50.20
छठा 1974 फ़ख़रुद्दीन अली अहमद टी. चौधरी 80.20
सातवाँ 1977 नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध
आठवाँ 1982 ज्ञानी ज़ैल सिंह एच. आर. खन्ना 72.70
नवाँ 1987 आर. वेंकिटरमन अय्यर वी. आर. कृष्ण 72.30
दसवाँ 1992 डॉ. शंकरदयाल शर्मा जी. जी. स्वेल 64.78
ग्यारहवाँ 1997 के. आर. नारायणन टी. एन. शेषन 94.70
बारहवाँ 2002 डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम कैप्टन लक्ष्मी सहगल 89.98
तेरहवाँ 2007 प्रतिभा देवी सिंह पाटिल भैरोसिंह शेखावत 65.82
चौदहवाँ 2012 प्रणब मुखर्जी पी. ए. संगमा 65.82
पद्रहवाँ 2017 रामनाथ कोविंद मीरा कुमार 65.66
विभिन्न चुनावों में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों को मिले मत
उम्मीदवार चुनाव तिथि प्राप्त मत
प्रथम चुनाव, 1952 2 मई, 1952 प्राप्त मत
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 5,07,400
के. टी. शाह 92,827
लक्ष्मण गणेश ठाते 2,672
चौधरी हरी राम 1,954
कृष्ण कुमार चटर्जी 533
द्वितीय चुनाव, 1957 6 मई, 1957 प्राप्त मत
डॉ. राजेन्द्र प्रसाद 4,59,698
नागेन्द्र नारायण दास 2000
चौधरी हरी राम 1498
तृतीय चुनाव, 1962 7 मई, 1962 प्राप्त मत
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन 5,53,067
चौधरी हरी राम 6,341
यमुना प्रसाद त्रिशुलिया 3,537
चौथा चुनाव, 1967 6 मई, 1967 प्राप्त मत
डॉ. जाकिर हुसैन 4,71,244
कोका सुब्बाराय 3,63,971
खुबी राम 1369
यमुना प्रसाद त्रिशुलिया 750
भाम्बुरकर श्रीनिवास गोपाल 232
ब्रह्म देव 232
कृष्ण कुमार चटर्जी 125
कुमार कमला सिंह 125
पाँचवाँ चुनाव, 1969 16 अगस्त, 1969 प्राप्त मत
वी. वी. गिरि 4,01,515
नीलम संजीव रेड्डी 3,13,548
सी. डी. देशमुख 1,12,769
चन्द्रदत्त सेनानी 5,814
गुरुचरण कौर 940
राजभोज पांडुरंग नाथूजी 831
पं बाबूलाल भाग 576
मनोबिहारी अनिरुद्ध शर्मा 125
चौधरी हरी राम 125
खूबी राम 94
छठा चुनाव, 1974 17 अगस्त, 1974 प्राप्त मत
फ़खरुद्दीन अली अहमद 7,65,587
त्रिदिव चौधरी 1,89,196
सातवां चुनाव, 1977 6 अगस्त, 1977 प्राप्त मत
नीलम संजीव रेड्डी निर्विरोध निर्वाचन
आठवां चुनाव, 1982 12 जुलाई, 1982 प्राप्त मत
ज्ञानी जैल सिंह 7,54,113
हंस राज खन्ना 2,82,685
नवां चुनाव, 1987 13 जुलाई, 1987 प्राप्त मत
रामास्वामी वेंकटरमण 7,40,148
कृष्ण अय्यर रामा अय्यर 2,81,550
मिथलेश कुमार 2,223
दसवां चुनाव, 1992 13 जुलाई, 1992 प्राप्त मत
डॉ. शंकर दयाल शर्मा 6,75,864
प्रो. जी. जी. स्वेल 3,46,485
राम जेठमलानी 2,704
जोगेन्द्र सिंह उर्फ धरती पकड़ 1,135
ग्याहरवां चुनाव, 1997 14 जुलाई, 1997 प्राप्त मत
के. आर. नारायणन 9,56,290
टी. एन. शेषन 50,631
बारहवां चुनाव, 2002 15 जुलाई, 2002 प्राप्त मत
डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम 9,22,884
कैप्टन लक्ष्मी सहगल 1,07,366
तेरहवां चुनाव, 2007 19 जुलाई, 2007 प्राप्त मत
प्रतिभा देवी सिंह पाटिल 6,38,116
भैरोसिंह शेखावत 3,31,306
चौदहवाँ चुनाव, 2012 22 जुलाई, 2012 प्राप्त मत
प्रणब मुखर्जी 7,13,937
पी. ए. संगमा 3,15,987
पद्रहवाँ चुनाव, 2017 20 जुलाई, 2017 प्राप्त मत
रामनाथ कोविंद 7,02,044
मीरा कुमार 3,67,314

इन्हें भी देखें: राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति एवं राष्ट्रपति भवन

पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख