भारतकोश:भारत कोश हलचल/8 नवम्बर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

रोहिणी व्रत (10 नवम्बर) राष्ट्रीय क़ानूनी सेवा दिवस (09 नवम्बर) उत्तराखण्ड राज्य गठन दिवस (09 नवम्बर) कार्तिक पूर्णिमा (08 नवम्बर) गुरु नानक जयंती (08 नवम्बर) पौर्णमासी व्रत (07 नवम्बर) देव दीपावली (07 नवम्बर) शिशु सुरक्षा दिवस (07 नवम्बर) वैकुण्ठ चतुर्दशी (06 नवम्बर) प्रदोष व्रत (05 नवम्बर) देवोत्थान एकादशी (04 नवम्बर) तुलसी विवाह (04 नवम्बर) भीष्म पंचक प्रारम्भ (04 नवम्बर) कालीदास जयंती (04 नवम्बर) पुष्कर मेला प्रारम्भ (04 नवम्बर) मेला खाटू श्यामजी (04 नवम्बर) कंस वध मेला, मथुरा (03 नवम्बर) अक्षय नवमी (02 नवम्बर) मथुरा परिक्रमा (02 नवम्बर) गोपाष्टमी (01 नवम्बर) पुदुचेरी विलय दिवस (01 नवम्बर) आंध्र प्रदेश स्थापना दिवस (01 नवम्बर) कर्नाटक स्थापना दिवस (01 नवम्बर) केरल स्थापना दिवस (01 नवम्बर) मध्य प्रदेश दिवस (01 नवम्बर) पंजाब स्थापना दिवस (01 नवम्बर) हरियाणा स्थापना दिवस (01 नवम्बर) राष्ट्रीय एकता दिवस (31 अक्टूबर) स्कन्दषष्ठी व्रत (30 अक्टूबर)


जन्म
तारिक़ ख़ान (09 नवम्बर) लक्ष्मी मल्ल सिंघवी (09 नवम्बर) पंचानन माहेश्वरी (09 नवम्बर) इन्द्र विद्यावाचस्पति (09 नवम्बर) मोहम्मद इक़बाल (09 नवम्बर) सुदामा पांडेय 'धूमिल' (09 नवम्बर) कमल रणदिवे (08 नवम्बर) लालकृष्ण आडवाणी (08 नवम्बर) सितारा देवी (08 नवम्बर) पुरुषोत्तम लक्ष्मण देशपांडे (08 नवम्बर) अरविंद त्रिवेदी (08 नवम्बर) बिपिन चन्द्र पाल (07 नवम्बर) चंद्रशेखर वेंकट रामन (07 नवम्बर) एन.जी. रंगा (07 नवम्बर) चंद्रकांत देवताले (07 नवम्बर) कमल हासन (07 नवम्बर) पंडित विश्वंभर नाथ (07 नवम्बर)
मृत्यु
हरगोबिन्द खुराना (09 नवम्बर) के. आर. नारायणन (09 नवम्बर) गंगानाथ झा (09 नवम्बर) ग़ुलाम हैदर (09 नवम्बर) पूरन चन्द जोशी (09 नवम्बर) धोंडो केशव कर्वे (09 नवम्बर) के. पी. केशव मेनन (09 नवम्बर) बोमिरेड्डी नरसिम्हा रेड्डी (08 नवम्बर) जौन एलिया (08 नवम्बर) लोचन प्रसाद पाण्डेय (08 नवम्बर) जहाँगीर (08 नवम्बर) जीवराज मेहता (07 नवम्बर) सी. सुब्रह्मण्यम (07 नवम्बर) अश्विनी कुमार दत्त (07 नवम्बर) तारा चेरियन (07 नवम्बर) बहादुर शाह ज़फ़र (07 नवम्बर) जीतेंद्र अभिषेकी (07 नवम्बर)