तुम.. -अशोक कुमार शुक्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
तुम.. -अशोक कुमार शुक्ला
पूरा नाम अशोक कुमार शुक्ला
जन्म 5 जनवरी 1967
जन्म भूमि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मुख्य रचनाएँ कविता का अनकहा अंश (कविता-संग्रह 2009); पुनरावतरण (कहानी-संग्रह 2008); एक संस्कार ऋण (कहानी-संग्रह 2010)
भाषा हिन्दी,
शिक्षा एम.एससी. (भौतिक शास्त्र) एम.एड., पीएच.डी. (शिक्षा-शास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011
विशेष योगदान अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना
नागरिकता भारतीय
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अशोक कुमार शुक्ला की रचनाएँ


तुम !

क्या
मालूम है तुम्हें
हवा कहाँ रहती है ?
शायद हर जगह
 
लेकिन दिखती नहीं
बस दस्तक देती है दरवाज़े पर
कभी हौले से
और कभी आँधी बनकर
 
दिखती नहीं
बस उसका अहसास होता है
जैसे अभी छूकर निकल गई हौले से
ख़ुशबूदार झोंके की तरह
या पेड़ की पत्तियों को सरसराकर
कोई इशारा दे गई जैसे
 
ठीक ऐसी ही हो तुम !
दिखती भी नहीं,
और पास से हटती भी नहीं ।

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख