वेताल -अशोक कुमार शुक्ला

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
वेताल -अशोक कुमार शुक्ला
पूरा नाम अशोक कुमार शुक्ला
जन्म 5 जनवरी 1967
जन्म भूमि पौड़ी गढ़वाल, उत्तराखंड, भारत
मुख्य रचनाएँ कविता का अनकहा अंश(कविता-संग्रह 2009); पुनरावतरण (कहानी-संग्रह 2008); एक संस्कार ऋण (कहानी-संग्रह 2010)
भाषा हिन्दी,
शिक्षा एम.एससी. (भौतिक शास्त्र) एम.एड., पीएच.डी. (शिक्षा-शास्त्र)
पुरस्कार-उपाधि कविता कोश योगदानकर्ता सम्मान 2011
विशेष योगदान अंतरजाल साहित्य योगदानकर्ता मंच की संकल्पना
नागरिकता भारतीय
बाहरी कड़ियाँ आधिकारिक वेबसाइट
इन्हें भी देखें कवि सूची, साहित्यकार सूची
अशोक कुमार शुक्ला की रचनाएँ


वेताल

 
मुझे लगता है कि

हम सबकी पीठ पर

रात-दिन लदा रहता है

एक वेताल

जिसके सवालों का

उत्तर देने की कोशिश

जब भी

की हैं हमने तो

अधूरे जवाब पाकर

वह पुनः

लौट जाता है

घनघोर जंगल की ओर

और हम वेताल के बगैर

झुठला देते हैं

अपनी यात्रा केा

क्योंकि हमें बताया गया है कि वेताल केा

गंतब्य तक पहुॅचाना ही

हमारी यात्रा का उद्देश्य है

और उसके बगैर

हमें यात्रा जारी रखने की

अनुमति तक नहीं है

हम फिर ठगे से

एक नये वेताल को

अपनी पीठ पर लादे हुये

जारी रखते हैं

अपनी अंतहीन यात्रा,

काश! कभी इस वेताल के बगैर

यात्रा पूरी करने का

वरदान पाते हम!

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख