प्रयोग:रिंकू

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

1 1946 का कैबिनेट मिशन तीन मंत्रियों से गठित था। निम्नलिखित में से कौन इसका सदस्य नहीं था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-112,प्रश्न-14

लॉर्ड पैथिक लॉरेंस
ए. वी. अलेक्ज़ेण्डर
सर स्टैफ़र्ड क्रिप्स
लॉर्ड एमरी

2 भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-41

राजेन्द्र प्रसाद
जवाहरलाल नेहरू
भीमराव आम्बेडकर
पुरुषोत्तमदास टंडन

3 भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा कब अंगीकृत किया गया था?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-39

26 नवम्बर, 1949
15 अगस्त, 1949
2 अक्टूबर, 1949
15 नवम्बर, 1949

4 भारत की संसदीय प्रणाली किस देश से प्रभावित है?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-28

इंग्लैंड
संयुक्त राज्य अमेरिका
जर्मनी
आयरलैण्ड

5 किसी अधिनियम को संविधान की किस अनुसूची में सम्मिलित करने पर उसकी वैधता को किसी न्यायालय में चुनौती नहीं दी जा सकती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-17

5वीं अनुसूची
8वीं अनुसूची
9वीं अनुसूची
10वीं अनुसूची

6 भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची किस संविधान संशोधन द्वारा परिवर्धित हुई?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-31

प्रथम संशोधन
आठवें संशोधन
नौवें संशोधन
42वें संशोधन

7 संविधान के किस अनुच्छेद में धन विधेयक की परिभाषा दी गई है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-31

अनुच्छेद 103
अनुच्छेद 109
अनुच्छेद 110
अनुच्छेद 124

8 भारतीय संविधान में समानता का अधिकार पाँच अनुच्छेदों द्वारा प्रदान किया गया है, निम्न में से वे कौन-से हैं? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-88

अनुच्छेद 16 से अनुच्छेद 20
अनुच्छेद 14 से अनुच्छेद 18
अनुच्छेद 15 से अनुच्छेद 19
अनुच्छेद 13 से अनुच्छेद 17

9 निम्नलिखित में से किसकी नियुक्ति भारत के राष्ट्रपति द्वारा नहीं होती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-67

लोकसभाध्यक्ष
भारत के मुख्य न्यायाधीश
सेना प्रमुख
इनमें से कोई नहीं

10 उपराष्ट्रपति पद के निर्वाचक हेतु कौन-सी पद्धति अपनायी जाती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-10

सूची पद्धति
संचयी मत पद्धति
समानुपातिक प्रतिनिधित्व एवं एकल संक्रमणीय पद्धति
सापेक्ष बहुमत पद्धति

11 भारत का संविधान लागू होने तक स्वतंत्रता के पश्चात इसका शासन किसके अंतर्गत चलाया गया? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-112,प्रश्न-16

भारतीय नेताओं के परामर्श से बने क़ानून द्वारा
इंग्लैंड के संविधान के अनुसार
1935 के भारत सरकार अधिनियम के अनुसार
उपर्युक्त में से कोई नहीं

12 संविधान सभा की प्रारूप समिति में सदस्यों की संख्या कितनी थी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-42

5
7
9
11

13 भारत का संविधान पूर्ण रूप से कब तैयार हुआ था?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-40

26 जनवरी, 1950
26 नवम्बर, 1949
11 फ़रवरी, 1949
इनमें से कोई नहीं

14 भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रतिष्ठापित स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के आदर्शों की प्रेरणा कहाँ से मिली थी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-29

फ़्राँस की क्रांति
रूस की क्रांति
अमेरिकी स्वतंत्रता संग्राम
संयुक्त राष्ट्र घोषणा-पत्र

15 किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलित किया गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-18

तमिलनाडु
कर्नाटक
उत्तर प्रदेश
उड़ीसा

16 यदि भारत संघ को एक नये राज्य का सृजन करना हो तो संविधान की निम्नलिखित अनुसूचियों में से किस एक को अवश्य संशोधन किया जाना चाहिए? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-32

पहली अनुसूची
दूसरी अनुसूची
तीसरी अनुसूची
पांचवीं अनुसूची

17 भारतीय संविधान का कौन-सा अनुच्छेद भारत के संचित कोष से सम्बन्धित है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-32

अनुच्छेद 112 (29)
अनुच्छेद 146 (3)
अनुच्छेद 148 (6)
उपर्युक्त सभी

18 निम्नलिखित में से किस याचिका (writ) का शब्दिक अर्थ होता है- 'हम आदेश देते हैं'? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-80

बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus)
परमादेश (Mandamus)
अधिकार पृच्छा (Quo Warranto)
उत्प्रेषण (Certiorari)

19 भारत के राष्ट्रपति की मर्ज़ी तक निम्नलिखित में से कौन अपने पद पर रह सकता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-68

सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश
चुनाव आयुक्त
राज्यपाल
लोकसभा अध्यक्ष

20 उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन को निर्वाचक मण्डल के कम-से-कम कितने सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित करना आवश्यक है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-11

5
10
15
20

21 भारतीयों को वर्ष 1947 में सार्वभौम सत्ता सौंपने की योजना निम्न में से किस नाम से जानी गयी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-112,प्रश्न-17

डूरण्ड योजना
मार्ले-मिण्टो योजना
माउण्टबेटन योजना
वेवेल योजना

22 निम्नलिखित में से कौन संविधान सभा द्वारा गठित प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-43

अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
डी. पी. खेतान
सरदार पटेल
के. एम. मुंशी

23 भारतीय संविधान कब अंगीकार किया गया था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-41

26 जनवरी, 1950
26 जनवरी, 1949
26 नवम्बर, 1949
21 दिसम्बर, 1949

24 भारतीय संविधान की संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-30

कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
इटली
दक्षिण अफ्रीका

25 52वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1985 को संविधान की किस अनुसूची में रखा गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-19

7वीं
8वीं
9वीं
10वीं

26 निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक भारत के संविधान की चौथी अनुसूची को सही-सही वर्णित करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-33

इसमें संघ और राज्यों के बीच शक्तियों का वितरण सूचीबद्ध है।
इसमें संविधान में सूचीबद्ध भाषाएँ हैं।
इसमें जनजाति क्षेत्रों के प्रशासन के संबंध में प्रावधान हैं।
इसमें राज्य सभा में स्थानों का आवंटन है।

27 संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति अध्यादेश जारी करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-33

अनुच्छेद 109
अनुच्छेद 110
अनुच्छेद 123
अनुच्छेद 124

28 निम्नलिखित समादेशों में से कौन-सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-81

उत्प्रेषण
परमादेश
निषेधाज्ञा
अधिकार पृच्छा

29 निम्नलिखित में से किसे राष्ट्रपति नियुक्त नहीं करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-69

वित्त आयोग
योजना आयोग
राजकीय भाषा आयोग
संघ लोक सेवा आयोग

30 उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को नामांकन हेतु निर्वाचक मण्डल के कम से कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-12

5
10
15
20

31 निम्न में से कौन-सा सुमेलित नहीं है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-112,प्रश्न-18

मार्ले-मिण्टो सुधार - साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व
भारत सरकार अधिनियम- 1935 - स्वशासन
कैबिनेट मिशन - संविधान सभा का गठन
साइमन कमीशन - भारत विभाजन

32 निम्नलिखित में से कौन संविधान की प्रारूप समिति का सदस्य नहीं था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-44

जवाहरलाल नेहरू
मोहम्मद सदाउल्लाह
के. एम. मुंशी
गोपालस्वामी आयंगर

33 निम्नलिखित में से किस तिथि को भारतीय संविधान लागू किया गया था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-42

26 जनवरी, 1950
26 जनवरी, 1949
26 नवम्बर, 1949
31 दिसम्बर, 1949

34 किस देश के संविधान से भारत की संघीय व्यवस्था प्रभावित नहीं है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-31

संयुक्त राज्य अमेरिका
कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
दक्षिण अफ्रीका

35 दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों के अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-20

8वीं
9वीं
10वीं
11वीं

36 भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-120,प्रश्न-39

आकार में मध्यम
बहुत छोटा एवं सुसंहत
विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक
यह लिखित संविधान नहीं है

37 संविधान के किस अनुच्छेद में सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश पर महाभियोग चलाये जाने का प्रावधान है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-34

अनुच्छेद 256
अनुच्छेद 151
अनुच्छेद 124
अनुच्छेद 111

38 व्यक्ति, निगम अथवा अधीनस्थ अधिकरण जिस कार्य को करने के लिए आबद्ध हैं, उस कार्य को करने के लिए जो आदेश जारी होता है वह है-(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-82

अधिकार पृच्छा
परमादेश
उत्प्रेषण
प्रतिषेध

39 वित्त बिल के लिए किसकी पूर्व स्वीकृति आवश्यक है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-70

प्रधानमंत्री
वित्त मंत्री
भारत के राष्ट्रपति
उपरोक्त में से कोई नहीं

40 नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को ज़मानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-13

10,000 रुपये
15,000 रुपये
18,000 रुपये
20,000 रुपये

41 भारत की आज़ादी के समय इंग्लैंड में किस पार्टी की सरकार थी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-113,प्रश्न-20

लेबर पार्टी
कंजरवेटिव पार्टी
काँग्रेस
लिबरल पार्टी

42 संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-45

बी. आर. अम्बेडकर
बी. एन. राव
महात्मा गाँधी
जवाहरलाल नेहरू

43 किस वर्ष भारत एक प्रभुत्वसम्पन्न प्रजातांत्रिक गणराज्य बना? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-43

1947
1951
1935
1950

44 निम्नलिखित में से वह संवैधानिक दस्तावेज़ कौन-सा है, जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-35

भारत सरकार अधिनियम- 1935
द यू. एस. संविधान
द ब्रिटिश संविधान
द यू. एन चार्टर

45 भारतीय संविधान की 10वीं अनुसूची सम्बन्धित है- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-21

राजनीतिक दलों के दल-बदल को प्रतिबंधित करने से
भूमि अधिग्रहण के नियमों से
मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय भाषाओं की सूची से
अनुसूचित जातियों एवं उनसे सम्बन्धित क्षेत्रों से

46 भारत का संविधान मान्यता प्रदान करता है-(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-120,प्रश्न-40

केवल धार्मिक अल्पसंख्यकों को
केवल भाषायी अल्पसंख्यकों को
धार्मिक एवं भाषायी अल्पसंख्यकों को
धार्मिक, भाषायी एवं नृजातीय अल्पसंख्यकों को

47 राष्ट्रपति सर्वोच्च न्यायालय से संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत परामर्श ले सकता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-35

अनुच्छेद 123
अनुच्छेद 352
अनुच्छेद 312
अनुच्छेद 143

48 वह रिट (writ) जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था को आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-83

परमादेश
बंदी प्रत्यक्षीकरण
अधिकार पृच्छा
प्रतिषेध

49 किसी भी अभियुक्त की फ़ाँसी की सज़ा को बदलने या कम करने का अधिकार किसे दिया गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-71

राष्ट्रपति
प्रधानमंत्री
मुख्य न्यायाधीश
लोकसभा अध्यक्ष

50 संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के सम्बन्ध में क्या प्रावधान है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-14

कुछ भी नहीं
एक से अधिक बार प्रतिबंध
अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन
अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन

51 केन्द्र में द्वैध शासन किस अधिनियम के अंतर्गत स्थापित किया गया? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-113,प्रश्न-21

1909 के अधिनियम
भारत सरकार अधिनियम- 1919
भारत सरकार अधिनियम- 1935
भारत सरकार अधिनियम- 1947

52 संविधान सभा में सभी निर्णय किस आधार पर लिये गये? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-46

एकता और अखण्डता
बहुमत
सर्वसम्मति
सहमति और समायोजना

53 अब तक भारत के संविधान की उद्देशिका में कितनी बार संशोधन किया जा चुका है?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-44

एक बार
दो बार
तीन बार
कभी नहीं

54 संविधान में मूल अधिकार कहाँ के संविधान द्वारा प्रेरित हैं? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-36

संयुक्त राज्य अमेरिका
संयुक्त राष्ट्र
स्विट्जरलैंड
कनाडा

55 संविधान की छठी अनुसूची इनमें से किस राज्य में लागू नहीं होती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-22

असम
मेघालय
त्रिपुरा
मणिपुर

56 भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति से सम्बन्धित अनुच्छेद कौन-सा है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-26

अनुच्छेद 53
अनुच्छेद 63
अनुच्छेद 76
अनुच्छेद 79

57 "संघ का यह कर्तव्य होगा कि वह बाह्य तथा आंतरिक गड़बड़ी से प्रत्येक राज्य की रक्षा करे।" ऐसा प्रावधान भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-83

अनुच्छेद 215
अनुच्छेद 275
अनुच्छेद 325
अनुच्छेद 355

58 निम्नलिखित में से किस लेख (writ) के द्वारा किसी सक्षम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति, निगम या निचली अदालत को कोई ऐसा कार्य करने के लिए आदेश दिया जाता है, जो उसकी कर्तव्य सीमा में आता है और जिसको उन्हें पूरा करना चाहिए? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-84

उत्प्रेषण
परमादेश
निषेधाज्ञा
बंदी प्रत्यक्षीकरण

59 लोक सभा एवं राज्य सभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की कुल संख्या कितनी है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-72

12
14
16
18

60 उपराष्ट्रपति पद के चुनाव सम्बन्धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-15

संसद
लोक सभा
सर्वोच्च न्यायालय
निर्वाचन आयोग

61 संविधान निर्मात्री सभा में झण्डा समिति के अध्यक्ष कौन थे?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-113,प्रश्न-22

जे. बी. कृपलानी
के. एम. मुंशी
भीमराव आम्बेडकर
जवाहरलाल नेहरू

62 संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-47

सच्चिदानन्द सिन्हा
भीमराव आम्बेडकर
जवाहरलाल नेहरू
जे. बी. कृपलानी

63 भारत के संविधान की प्रस्तावना में प्रथम संशोधन कब किया था? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-45

1951
1971
1976
1984

64 भारत के राष्ट्रपति की आपातकालीन शक्तियाँ निम्नलिखित में से किस देश की देन है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-37

कनाडा
ऑस्ट्रेलिया
जर्मनी
अमेरिका

65 संविधान की अनुसूची तथा उससे सम्बन्धित विषय का कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-26

पहली अनुसूची - राज्य एवं केंद्र शासित प्रदेश की सूची
दूसरी अनुसूची - निर्वाचन आयोग के अधिकार एवं कार्य
सातवीं अनुसूची - केन्द्र राज्य शक्ति का विभाजन
दसवीं अनुसूची - दल-बदल विरोधी क़ानून

66 कौन-सा अनुच्छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 माह के अंतराल की अनिवार्यता का उल्लेख करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-27

अनुच्छेद 81
अनुच्छेद 82
अनुच्छेद 83
अनुच्छेद 85

67 जब केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने (वर्ष 2002 में) चुनाव सुधारों पर अध्यादेश में बिना किसी बदलाव के उसे राष्ट्रपति को वापस भेजा, तब राष्ट्रपति ने भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत उसे अपनी सहमति दी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-84

अनुच्छेद 121
अनुच्छेद 122
अनुच्छेद 123
अनुच्छेद 124

68 एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, उस याचिका (writ) को कहा जाता है- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-85

हेबियस कॉर्पस
मेण्डेमस
प्रोहिबिशन
क्वो वारण्टो

69 भारत के राष्ट्रपति को यह अधिकार प्राप्त नहीं है कि वह- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-73

क्षमा प्रदान करे
न्यायालय के न्यायाधीश को हटाए
आपातकाल की घोषणा करे
अध्यादेश जारी करे

70 उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-16

लोक सभा के सदस्य
राज्य सभा के सदस्य
लोक सभा एवं राज्य सभा के सदस्य
लोक सभा, राज्य सभा एवं राज्य विधानसभा के सदस्य

71 किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-113,प्रश्न-23

1935
1919
1904
1858

72 भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-48

सरदार पटेल
भीमराव आम्बेडकर
अल्लादी कृष्णास्वामी अय्यर
जवाहरलाल नेहरू

73 संविधान की प्रस्तावना सभी भारतीय नागरिकों को निम्न में से क्या उपलब्ध कराने के लिए वायदा नहीं करती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-47

सामाजिक न्याय
राजनीतिक न्याय
विचार की स्वतंत्रता
पूजा की समानता

74 भारतीय संविधान में मौलिक अधिकारों की व्यवस्था किस देश के संविधान से ली गई है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-38

ब्रिटेन
संयुक्त राज्य अमेरिका
सोवियत संघ
कनाडा

75 संविधान की 12वीं अनुसूची में- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-27

पंचायतों के चुनाव सम्बन्धी प्रावधान हैं।
नगरपालिकाओं के अधिकार सम्बन्धी प्रावधान हैं।
राज्य वित्त आयोग से सम्बंधित प्रावधान हैं।
इनमें से कोई नहीं

76 राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत लोक सभा को भंग कर सकता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-28

अनुच्छेद 85
अनुच्छेद 95
अनुच्छेद 356
अनुच्छेद 365

77 गुजरात में विधान सभा के चुनाव (वर्ष 2002 में) स्थगित करने के चुनाव आयोग के निर्णय की विधिमान्यता पर उच्चतम न्यायालय की राय जानने के लिए राष्ट्रपति ने उच्चतम न्यायालय से अनुरोध भारतीय संविधान के कौन-से अनुच्छेद के अंतर्गत किया? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-85

अनुच्छेद 142
अनुच्छेद 143
अनुच्छेद 144
अनुच्छेद 145

78 'उत्प्रेषण' (Certiorari) रिट निम्न में से किस आधार पर जारी किये जाते हैं?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-86

अधिकारिता का अभाव या अधिकारिता से बाहर किये गये कार्य के लिए।
नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों का अतिक्रमण होने पर।
अभिलेख में प्रत्यक्ष: प्रकट विधिक त्रुटि के आधार पर।
उपर्युक्त सभी

79 किसी विधि के प्रश्न पर सर्वोच्च न्यायालय से परामर्श लेने का अधिकार किसको है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-74

प्रधानमंत्री
राष्ट्रपति
उच्च न्यायालय
उपरोक्त सभी

80 भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-17

संसद के दोनों सदनों द्वारा
संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा
भारत के राष्ट्रपति द्वारा
लोक सभा के सदस्यों द्वारा

81 संविधान के विभिन्न पहलुओं के अध्ययन हेतु संविधान सभा ने कितनी समितियाँ नियुक्त की थीं? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-39

9
12
13
16

82 भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-37

भारतीय संविधान द्वारा
भारत की संसद द्वारा
प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा
भारत की जनता द्वारा

83 26 नवम्बर, 1949 को अंगीकृत भारतीय संविधान की प्रस्तावना में कौन-सा शब्द सम्मिलित नहीं था?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-48

समाजवादी
पंथ निरपेक्ष
अखण्डता
उपर्युक्त सभी

84 संविधान निर्माताओं ने कौन-सा लक्षण अमेरिका के संविधान से ग्रहण किया? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-39

न्यायिक पमीक्षा
मौलिक अधिकार
सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीशों को पद से हटाने की विधि
उपर्युक्त सभी

85 निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन भारत के संविधान की चौथी अनुसूची का सही वर्णन करता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-28

इसमें संघ तथा राज्यों में शक्तियों के वितरण की रूपरेखा अंतर्विष्ट है।
इसमें संविधान में सूचित भाषाएँ दी गयी हैं।
इसमें जनजातीय क्षेत्रों के प्रशासन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं।
इसमें राज्य सभा के स्थानों के आवंटन से संबंधित उपबंध अंतर्विष्ट हैं।

86 संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा संसद की संयुक्त बैठक का प्रावधान किया गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-29

अनुच्छेद 106
अनुच्छेद 108
अनुच्छेद 110
अनुच्छेद 112

87 संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किसके अनुसार प्रत्येक राज्य की कार्यपालिका शक्ति का इस प्रकार प्रयोग किया जाएगा, जिससे कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-86

अनुच्छेद 257
अनुच्छेद 258
अनुच्छेद 355
अनुच्छेद 356

88 निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हक़दार नहीं है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-87

परमादेश
अधिकार पृच्छा
उत्प्रेषण
बंदी प्रत्यक्षीकरण

89 सार्वजनिक महत्त्व के किसी विषय पर राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत सर्वोच्च न्यायालय से क़ानूनी परामर्श ले सकता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-75

अनुच्छेद 123
अनुच्छेद 124
अनुच्छेद 143
अनुच्छेद 201

90 उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-18

वही निर्वाचक मण्डल जो राष्ट्रपति का चुनाव करता है
राज्य सभा के सदस्य
संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मण्डल
संसद की संयुक्त बैठक में

91 संविधान सभा की प्रारूप समिति की नियुक्ति कब की गई थी? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-114,प्रश्न-40

29 अप्रैल, 1947
11 जून, 1947
29 अगस्त, 1947
16 दिसम्बर, 1947

92 भारत की सम्प्रभुता किसमें निहित है?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-117,प्रश्न-38

भारतीय संसद में
राष्ट्रपति में
प्रधानमंत्री में
भारत की जनता में

93 संघात्मक शासन व्यवस्था को सर्वप्रथम किस देश ने अपनाया था?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-27

अमेरिका
रूस
कनाडा
नाइजीरिया

94 संविधान में मूल अधिकार किस देश के संविधान से प्रेरित हैं? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-121,प्रश्न-40

अमेरिका
स्विट्जरलैंड
सोवियत संघ
इनमें से कोई नहीं

95 भारतीय संविधान की अनुसूचियों में से कौन-सी राज्य के नामों की सूची तथा उसके राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-123,प्रश्न-30

पहली अनुसूची
दूसरी अनुसूची
तीसरी अनुसूची
चौथी अनुसूची

96 लोक सभा एवं राज्य सभा के संयुक्त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्छेद में किया गया है? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-125,प्रश्न-30

अनुच्छेद 105
अनुच्छेद 108
अनुच्छेद 110
अनुच्छेद 85

97 संविधान के निम्नलिखित कौन-से अनुच्छेद में उपबंध है कि चौदह वर्ष से कम उम्र के किसी बालक को किसी कारखाने या खान में काम करने के लिये नहीं लगाया जायेगा? (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-127,प्रश्न-87

अनुच्छेद 24
अनुच्छेद 45
अनुच्छेद 330
अनुच्छेद 368

98 न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश (Mandamus) के माध्यम से न्यायालय- (लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-135,प्रश्न-88

किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है।
किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ सकता है।
अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है।
किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए आदेश जारी करता है।

99 संसद का अधिवेशन बुलाने का कार्य किसका है?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-145,प्रश्न-76

प्रधानमंत्री
संघीय मंत्रिपरिषद
लोकसभाध्यक्ष
राष्ट्रपति

100 निम्न में से किसके सदस्य भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं?(लुसेंत सामान्य ज्ञान,पृ.सं.-149,प्रश्न-19

संसद
लोक सभा
राज्य सभा
मंत्रिमंडल