विरोधी संवत्सर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
विरोधी हिन्दू धर्म में मान्य संवत्सरों में से एक है। यह 60 संवत्सरों में तेईसवाँ है। इस संवत्सर के आने पर विश्व में अनावृष्टि होती है और राजाओं में परस्पर युद्ध छिड़ जाता है। इस संवत्सर का स्वामी अश्विनीकुमार को माना गया है।
- विरोधी संवत्सर में जन्म लेने वाला शिशु उत्तम वक्ता, विदेश भ्रमण करने वाला, कुटुम्ब को सुखी न रखने वाला तथा धूर्त होता है।
- ब्रह्माजी ने सृष्टि का आरम्भ चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से किया था, अतः नव संवत का प्रारम्भ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है।
- हिन्दू परंपरा में समस्त शुभ कार्यों के आरम्भ में संकल्प करते समय उस समय के संवत्सर का उच्चारण किया जाता है।
- संवत्सर 60 हैं। जब 60 संवत पूरे हो जाते हैं तो फिर पहले से संवत्सर का प्रारंभ हो जाता है।
|
|
|
|
|