शर्वरी संवत्सर
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
शर्वरी हिन्दू धर्म में मान्य संवत्सरों में से एक है। यह 60 संवत्सरों में चौंतीसवाँ है। इस संवत्सर के आने पर विश्व में मेघों से आकाश भरा रहता है तथा कृषि में वृद्धि होती है। इन्द्राग्नि को इस संवत्सर का स्वामी कहा गया है।
- शर्वरी संवत्सर में जन्म लेने वाला शिशु व्यापार में कुशल, विलासी, मित्रों के विरुद्ध कार्य करने वाला तथा अनेक प्रकार की विद्याओं को जानने वाला होता है।
- ब्रह्माजी ने सृष्टि का आरम्भ चैत्र माह में शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से किया था, अतः नव संवत का प्रारम्भ भी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होता है।
- हिन्दू परंपरा में समस्त शुभ कार्यों के आरम्भ में संकल्प करते समय उस समय के संवत्सर का उच्चारण किया जाता है।
- संवत्सर 60 हैं। जब 60 संवत पूरे हो जाते हैं तो फिर पहले से संवत्सर का प्रारंभ हो जाता है।
|
|
|
|
|