निर्यात

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 09:46, 26 जनवरी 2017 का अवतरण (''''निर्यात''' (अंग्रेज़ी: ''Export''), सीमा शुल्क अधिनियम-1962 क...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

निर्यात (अंग्रेज़ी: Export), सीमा शुल्क अधिनियम-1962 के अनुसार निर्यात का अर्थ "भारत से किसी दूसरे स्थान, जो भारत के बहार हो, तक ले जाना है।" इस हिसाब से निर्यातित वस्तु का अर्थ "कोई वस्तु या फिर सामान जो भारत के बाहर ले जाया गया हो", और निर्यातक का अर्थ ऐसे व्यक्ति से है जो उस वस्तु का उसके निर्यात शुरू होने और उसके निर्यातित हो जाने तक उसका मालिक हो या फिर जो उसे रखता हो।

नमूना भेजना

निर्यात के व्यापार में माल या वस्तु का नमूना भेजा जाना आम बात है। भेजे जाने वाले नमूने की क़ीमत, भेजे जाने के माध्यम (हवाई जहाज़, पानी जहाज़, डाक, कोरियर), आकार (लम्बाई, चौड़ाई), वजन, प्रकार (तरल, ठोस, गैस, ज्वलनशील) आदि पर राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय नियम, क़ानून अलग अलग होते हैं।

अनुबंध

निर्यात अनुबंध पर हस्ताक्षर करने से पहले यह देख लेना चाहिए कि उसमें सभी जरूरी बातों पर चर्चा की गई है या नहीं, जैसे-

  1. माल के आकार, प्रकार, वजन आदि का पूरा विवरण।
  2. निर्यात होने से पहले माल का निरक्षण कौन करेगा? ग्राहक द्वारा या किसी निरक्षण संस्था द्वारा?
  3. माल की पैकिंग और उसका लेबल किस प्रकार का होगा?
  4. माल कि सुपुर्दिगी कहाँ होगी? इसे ले जाने, भेजने का माध्यम क्या होगा? याने इसे पानी जहाज़, हवाई जहाज़, डाक, रेल या ट्रक वगैरह से भेजा जायेगा?
  5. छूट (डिसकाउंट), कमीशन वगैरह कितना होगा? निर्यात के मूल्य का स्वरूप क्या होगा? इसकी मुद्रा क्या होगी?
  6. क़ीमत का भुगतान कैसे होगा?

मध्यस्थता की शर्तें

आयातक और निर्यातक के बीच होने वाले मतभेद के वक्त क्या किया जायेगा? मध्यस्थता के लिए किस संस्थान की सहायता लि जाएगी। इस सम्बन्ध में एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल, इण्डियन मर्चेन्ट चैम्बर वगैरह की सहायता ली जा सकती है।


इन्हें भी देखें: भारत का विदेशी व्यापार


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख