मीणा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

मीणा मुख्यत: भारत के राजस्थान राज्य में निवास करने वाली एक जाति है। मीणा का शाब्दिक अर्थ ‘मछली’ है। मीणा ‘मीन’ धातु से बना है। सबसे अधिक मीणा जाति के लोग जयपुर (सर्वाधिक), सवाई माधोपुर, उदयपुर, आदि ज़िलों में निवास करते हैं।

मीणा पुराण – रचियता –आचार्य मुनि मगन सागर
लोक देवी – जीणमाता (रैवासा, सीकर)
नाता प्रथा – इस प्रथा में स्त्री अपने पति, बच्चों को छोड़कर दूसरे पुरष से विवाह कर लेती है।

वर्ग

मीणा जनजाति के मुख्यत: दो वर्ग है - प्रथम वर्ग ज़मीदारों का है तथा द्वितीय वर्ग चौकीदारों का है। मीणा जनजाति 24 खापों में विभाजित है। मीणा जनजाति के बहिभाट को 'जागा' कहा जाता है।

मीणा समूह
  1. चौथिया मीणा
  2. आद मीणा
  3. रावत मीणा
  4. चमरिया मीणा
  5. सूरतेवाल मीणा
  6. ठेड़िया मीणा
  7. पडिहार मीणा
  8. भील मीणा

विशेषता

  • मीणा जनजाति में संयुक्त परिवार प्रणाली पाई जाती है।
  • ये लोग मांसाहारी होते है।
  • इनका नेता - पटेल कहलाता है।
  • गाँव का पटेल पंच पटेल कहलाता है।
  • विवाह - राक्षस विवाह, ब्रह्मा विवाह, गांधर्व विवाह होते हैं।
  • ये लोग दुर्गा माता और शिवजी की पूजा करते हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख