अमरसागर जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
अमरसागर जैसलमेर
अमरसागर, जैसलमेर
अमरसागर, जैसलमेर
विवरण जैसलमेर के अमरसागर तालाब और उसके उद्यान लौद्रवा के रास्ते में जैसलमेर से पाँच किलोमीटर दूर स्थित हैं।
राज्य राजस्थान
ज़िला जैसलमेर
निर्माता महारावल अखै सिंह
निर्माण काल 17वीं शताब्दी
मार्ग स्थिति 7 किमी जैसलमेर से पश्चिम में
प्रसिद्धि झील और अमरसिंह महल
कब जाएँ अक्टूबर से मार्च
कैसे पहुँचें ऑटो रिक्शा या टैक्सी
हवाई अड्डा जैसलमेर हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन
बस अड्डा बस अड्डा जैसलमेर
यातायात ऑटो रिक्शा या टैक्सी
क्या देखें झील और अमरसिंह महल
एस.टी.डी. कोड 02992 (जैसलमेर)
हवाई अड्डा (गूगल)
संबंधित लेख जैसलमेर का क़िला हवेलियाँ


  • जैसलमेर राजस्थान का सबसे ख़ूबसूरत शहरों में है और जैसलमेर पर्यटन का सबसे आकर्षक स्थल माना जाता है। यहाँ विदेशी पर्यटक बहुत आते हैं।
  • जैसलमेर के अमरसागर तालाब और उसके उद्यान लौद्रवा के रास्ते में जैसलमेर से पाँच किलोमीटर दूर स्थित हैं।
  • जैसलमेर से लगभग सात किलोमीटर पश्चिम दिशा में अमरसागर महल स्थित है जो बहुत प्रसिद्ध है।
  • सन 1871 में 'बाफना हिम्मत राम' ने तालाब के किनारे सुन्दर जैन मंदिर स्थापित कराया था।
  • अमरसागर का निर्माण महारावल अमरसिंह ने विक्रमी संवत 1748 में कराया था।


चित्र वीथिका

संबंधित लेख