पुराना राजमहल उदयपुर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
पुराना राजमहल उदयपुर
पुराना राजमहल, उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 से 3 किमी की दूरी पर स्थित है।
पुराना राजमहल, उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 से 3 किमी की दूरी पर स्थित है।
विवरण यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता राजमहल शहर के सबसे ऊँचे स्थान पर बनाये जाने के कारण तथा नीचे की तरफ विस्तीर्ण सरोवर होने से देखते ही बनती है।
राज्य राजस्थान
ज़िला उदयपुर
निर्माता महाराणा सज्जन शंभू सिंह
निर्माण काल 1874 ई. से 1884 ई.
मार्ग स्थिति पुराना राजमहल, उदयपुर रेलवे स्टेशन से लगभग 2 से 3 किमी की दूरी पर स्थित है।
कब जाएँ अक्टूबर से फ़रवरी
कैसे पहुँचें हवाई जहाज़, रेल, बस आदि
हवाई अड्डा महाराणा प्रताप हवाई अड्डा
रेलवे स्टेशन उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन
बस अड्डा उदयपुर बस अड्डा
यातायात टैक्सी, ऑटो रिक्शा, साईकिल रिक्शा, स्थानीय बस
कहाँ ठहरें होटल, धर्मशाला, अतिथि ग्रह
एस.टी.डी. कोड 0294
ए.टी.एम लगभग सभी
गूगल मानचित्र
संबंधित लेख एकलिंगगढ़, सज्जन निवास, धोला महल, खास ओदी तथा सीसारमा गाँव, कुम्भलगढ़ भाषा हिंदी, राजस्थानी, अंग्रेजी
अन्य जानकारी शंभु निवास नाम का महल पुराने महलों के आगे उपनिवेशवादी शैली से प्रभावित होकर बनाया गया है।
अद्यतन‎

पुराना राजमहल या शंभु निवास राजस्थान के उदयपुर शहर के दक्षिणी पहाड़ी पर पिछोला झील के किनारे स्थित है।

  • पुराना राजमहल बहुत ही सुन्दर और प्राचीन शैली का बना हुआ हैं।
  • छोटी चित्रशाली, सूरज चौपाड़, पीतमनिवास, मानिकमहल, मोतीमहल, चीनी की चित्रशाली, दिलखुशाल, बाड़ीमहल (अमर-विलास) आदि इस महल की मुख्य इमारतें हैं।
  • शंभु निवास नाम का महल पुराने महलों के आगे उपनिवेशवादी शैली से प्रभावित होकर बनाया गया है।
  • इसी के पास में शिवनिवास नाम से एक अन्य भव्य महल है।
  • यहाँ की प्राकृतिक सुन्दरता राजमहल शहर के सबसे ऊँचे स्थान पर बनाये जाने के कारण तथा नीचे की तरफ विस्तीर्ण सरोवर होने से देखते ही बनती है।
पुराना राजमहल, उदयपुर


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख