तनोट जैसलमेर

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
तनोट जैसलमेर
तनोट देवी का मंदिर, जैसलमेर
तनोट देवी का मंदिर, जैसलमेर
विवरण तनोट राजस्थान राज्य के जैसलमेर से लगभग 120 किमी दूर स्थित है। यहाँ पर तनोट देवी का मंदिर है, जो जैसलमेर के भूतपूर्व भाटी शासकों की कुल देवी मानी जाती हैं।
राज्य राजस्थान
ज़िला जैसलमेर
कब जाएँ अक्टूबर से मार्च
कैसे पहुँचें ऑटो रिक्शा या टैक्सी
रेलवे स्टेशन जैसलमेर रेलवे स्टेशन
बस अड्डा बस अड्डा जैसलमेर
यातायात ऑटो रिक्शा या टैक्सी
एस.टी.डी. कोड 02992 (जैसलमेर)
गूगल मानचित्र
संबंधित लेख जैसलमेर का क़िला हवेलियाँ


तनोट राजस्थान राज्य के जैसलमेर से लगभग 120 किमी दूर स्थित है।

  • यहाँ पर तनोट देवी का मंदिर है, जो जैसलमेर के भूतपूर्व भाटी शासकों की कुल देवी मानी जाती हैं।
  • भूतपूर्व रियासत के शासकों की प्राचीनतम राजधानी होने का तनोट को गौरव प्राप्त हैं।
  • वर्तमान में इस देवी मंदिर में सेना तथा सीमासुरक्षा बल के जवान पूजा करते हैं, यह जैसलमेर के सेना के जवानों की देवी के रूप में विख्यात हैं। इन देवी को थार की वैष्णों देवी भी कहा जाता है।
  • सन् 1965 ई. में तनोट में देवी मंदिर के सामने भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में भारत की विजय का प्रतीक विजय स्तम्भ भी स्थापित हैं।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

संबंधित लेख