पेमायनस्ती मठ

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

पेमायनस्ती मठ सिक्किम राज्य के गंगटोक के पश्‍िचम में स्थित पेलिंग से कुछ ही दूरी पर स्थित है। ग्‍यालसिंग से इसकी दूरी 6 किलोमीटर पड़ती है। यह सिक्किम का सबसे महत्‍वपूर्ण और प्रतिष्‍िठत बौद्ध मठ है।

  • इस मठ में बौद्ध धर्म की शिक्षा प्रदान की जाती है। बौद्ध धर्म की प्राथमिक, सेकेण्‍डरी तथा उच्‍च शिक्षा यहाँ दी जाती है।
  • पेमायनस्ती मठ में पचास बिस्‍तरों का एक विश्राम गृह भी है, जहाँ पर्यटकों को ठहरने की सुविधा मिलती है।
  • मठ में कई प्राचीन धर्म ग्रन्‍थ तथा अमूल्‍य प्रतिमाएँ आज भी सुरक्षित अवस्‍था में हैं।
  • यहाँ का विशेष आकर्षण यहाँ लगने वाला बौद्ध मेला है, जो हर वर्ष फ़रवरी के महिने में लगता है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

संबंधित लेख