बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(बालपकराम नेशनल पार्क से अनुप्रेषित)
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान मेघालय के दक्षिणी गारो हिल्स ज़िले में स्थित बाघ मारा से जुड़ा हुआ है।

  • बालपकराम का अर्थ होता है लगातार चलती हवाओं का घर।
  • बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान लगभग 220 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है।
  • बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान में बाघ, हाथी, बायसन, काले भालू, चीते, सांभर, हिरण सहित अनेक प्रकार के वन्‍य जंतुओं पाये जाते है।
  • बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान दुनिया के सबसे अधिक दुर्लभ लाल पांडा का घर माना जाता है। इसका सामान्‍य रूप से नाम लेसर पांडा है।
  • बालपकराम राष्ट्रीय उद्यान के पश्चिमी हिस्‍से के साथ सिमसेंग नदी के किनारे सिजू पक्षी वन अभयारण्‍य है।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख