भूमरा

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें

भूमरा मध्य प्रदेश के सतना ज़िले में स्थित एक ऐतिहासिक स्थान है। इस स्थान पर पांचवीं शताव्दी के मध्य का निर्मित शिव मन्दिर है।

  • इस मन्दिर का अब केवल गर्भगृह विद्यमान है।
  • इस गर्भगृह के चारों ओर का चबूतरा प्रदशिक्षा-पथ का अवशेष है।
  • गुप्तकालीन मन्दिरों के प्राय: सभी लक्षण इसमें हैं।
  • द्वार स्तम्भ के दायें-बायें गंगा और यमुना की मूर्तियाँ अंकित हैं।
  • मन्दिर में एकमुखी शिवलिंग की मूर्ति स्थापित है।
  • इसके गर्भगृह का प्रवेश द्वार और मण्डप प्रारम्भिक गुप्त मन्दिरों की अपेक्षा अधिक अलंकृत हैं।


टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख