मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय
भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
(मौलाना आज़ाद नेशनल यूनिवर्सिटी से अनुप्रेषित)
- मौलाना आज़ाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय की स्थापना 1998 में हैदराबाद में उर्दू भाषा के विकास एवं प्रोत्साहन तथा परंपरागत एवं दूरस्थ माध्यम से उर्दू भाषा में उच्चतर तकनीकी एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी।
- स्नातकोत्तर और अनुसंधान स्तर पर ऑन कैम्पस शिक्षा प्रदान करने के लिए छह अध्ययन स्कूल, 14 विभाग और महिला शिक्षा निदेशालय हैं।
- अब विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा में बी.एड पाठयक्रम के अलावा कतिपय कार्यक्रम प्रदान करता है।
- विश्वविद्यालय ने 3 कॉलेज (शिक्षक शिक्षा कॉलेज) अर्थात दरभंगा, भोपाल और श्रीनगर प्रत्येक में एक तथा दरभंगा में दो मॉडल स्कूल स्थापित किए हैं।
- इनके अलावा हैदराबाद, दरभंगा और बंगलौर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भी शुरू हो गए हैं।
|
|
|
|
|