विश्व एथनिक दिवस

भारत डिस्कवरी प्रस्तुति
यहाँ जाएँ:नेविगेशन, खोजें
विश्व एथनिक दिवस
'विश्व एथनिक दिवस' का लोगो
'विश्व एथनिक दिवस' का लोगो
विवरण 'विश्व एथनिक दिवस' सम्पूर्ण विश्व में मनाये जाने वाले महत्त्वपूर्ण दिवसों में से है। यह दिवस विश्व संस्कृति के संरक्षण से सम्बंधित है।
तिथि 19 जून
अन्य जानकारी विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, कला और संस्कृति के संरक्षण हेतु यह दिवस मनाया जाता है।

विश्व एथनिक दिवस (अंग्रेज़ी: World Ethnic Day) प्रतिवर्ष '19 जून' को मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। विश्व संस्कृति के संरक्षण तथा उसे सुरक्षित रखने के उद्देश्य से इस दिवस को मनाया जाना घोषित हुआ है।

  • भारतीय हिन्दी फ़िल्मों की सुप्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन को एथनिक उत्पादों की ऑलनाइन कंपनी क्राफ्ट्सविला डॉट काम ने इस दिवस का ब्रांड एंबेसडर बनाया है।
  • अभिनेत्री विद्या बालन ने एक बयान में कहा कि- "विश्व एथनिक दिवस' के माध्यम से हमें अपनी जड़ों से दोबारा जुड़ने का अवसर मिलता है। मैं हमारी धूमिल हो रही हथकरघा की कला और कलाकारों के पलायन के दर्द को महसूस करती हूँ। मैं खुश हूँ कि मुझे इस क्षेत्र में जागरूकता फैलाने का अवसर मिला।"
  • 'विश्व एथनिक दिवस' विश्व भर में अलग-अलग क्षेत्रों की ऐतिहासिक विरासत, सभ्यता, मानव जाति विज्ञान, कला और संस्कृति के संरक्षण और उनको सहेजने के लिए जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार
प्रारम्भिक
माध्यमिक
पूर्णता
शोध

टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. वर्ल्ड एथनिक डे का प्रचार करेंगी विद्या बालन (हिन्दी) आईबीएन-7। अभिगमन तिथि: 18 जून, 2015।

संबंधित लेख